Accident: चिचोली। नेशनल हाईवे फोरलेन पर बीती रात एक बड़ा सडक़ हादसा हो गया। गुरुवार रात करीब 11:00 बजे मोटर पाइप से भरा एक 16 चक्का ट्राला अनियंत्रित होकर फोरलेन से सीधे नीचे सर्विस मार्ग पर जा गिरा। हादसे में ट्राला चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है।
सिद्ध हनुमान मंदिर के सामने हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह दुर्घटना चिचोली स्थित सिद्ध हनुमान मंदिर के ठीक सामने हुई। गुजरात की ओर जा रहा यह ट्राला तेज रफ्तार में था, तभी अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर लांघते हुए सर्विस रोड पर पलट गया। इस दौरान मंदिर परिसर में लगा एक बड़ा सूचना बोर्ड भी ट्राले की चपेट में आने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
ड्राइवर के सिर में आई गंभीर चोटें
स्थानीय लोगों की मदद से घायल ड्राइवर को ट्राले के केबिन से बाहर निकाला गया। ड्राइवर के सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिसे तुरंत उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। हाईवे से वाहनों के सर्विस मार्ग पर गिरने की यह कोई पहली घटना नहीं है। स्थानीय निवासियों में इस बात को लेकर काफी चिंता है। दूसरी बड़ी घटना: इससे पहले भी नसीराबाद जोड़ पर ऑयल पेंट से भरा एक आयशर ट्राला इसी तरह फोरलेन से नीचे गिरा था।
Leave a comment