Accidents: बैतूल। जिले में तेज रफ्तार ने एक बार फिर दो जिंदगियां छीन लीं। बैतूल–सारणी स्टेट हाईवे पर ग्राम चिखलार के पास मंगलवार देर रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतकों की पहचान मुकेश पिता गुलाब वरवड़े (30) और मुकेश पिता पतंग चौकीकर (32) के रूप में हुई है। हादसे में गंभीर रूप से घायल रविकुमार को जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
सूचना पर पहुंची पुलिस, अस्पताल में किया गया पोस्टमार्टम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की 112 टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।
बुधवार सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
कैटरिंग और पेंटिंग का काम करते थे मृतक
जानकारी के मुताबिक, मुकेश चौकीकर कैटरिंग का काम करते थे, जबकि मुकेश वरवड़े पेंटिंग का कार्य करते थे। दोनों युवक रात में चिखलार गए थे और लौटते समय यह हादसा हुआ।
इलाके में शोक, अज्ञात वाहन की तलाश
हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
Leave a comment