सीमावर्ती क्षेत्र में 6 लाख की अवैध शराब नष्ट
Action: बैतूल वाणी | सावलमेंढ़ा : मध्यप्रदेश–महाराष्ट्र की संयुक्त आबकारी टीमों ने सीमावर्ती खोमई क्षेत्र में शनिवार तड़के बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के निर्माण और भंडारण को नष्ट किया। सुबह करीब 5 बजे नदी–नालों के आसपास चलाए गए सर्च ऑपरेशन में भारी मात्रा में हाथ भट्टी शराब, महुआ लहान और शराब बनाने का सामान जब्त कर मौके पर ही नष्ट किया गया।
कार्रवाई के दौरान टीम ने 210 लीटर हाथ भट्टी शराब, 5400 किलोग्राम महुआ लहान, 4 ड्रम, 100 से अधिक ब्लैडर, करीब 70 केन और 3 हाथ भट्टियां बरामद कीं। जब्त और नष्ट की गई सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख रुपये आंकी गई है।
आबकारी विभाग द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 (संशोधित 2000) की धारा 34(1)क एवं 34च के तहत 5 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। विभाग का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।
यह संयुक्त कार्रवाई जिला कलेक्टर बैतूल एवं जिला आबकारी अधिकारी डॉ. अंशुमान सिंह चढार के सख्त निर्देशों पर की गई। अभियान का नेतृत्व भैंसदेही आबकारी वृत्त प्रभारी पंकज लोखंडे ने किया।
आबकारी विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि अवैध शराब से जुड़ी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। विभाग का कहना है कि यह अभियान न केवल अवैध शराब पर रोक लगाएगा, बल्कि सार्वजनिक स्वास्थ्य और सुरक्षा को भी मजबूत करेगा।
Leave a comment