Arrangement: उज्जैन। ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में नववर्ष 2026 के अवसर पर उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने दर्शन व्यवस्था में विशेष बदलाव किए हैं। 31 दिसंबर को भस्म आरती की ऑफलाइन बुकिंग व्यवस्था बंद रहेगी। वहीं, 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक ऑनलाइन बुकिंग पहले ही ब्लॉक कर दी गई है।
कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने बताया कि एक जनवरी को देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए व्यापक दर्शन योजना बनाई गई है। इस दिन श्रद्धालुओं को कार्तिकेय मंडपम से चलायमान (चलित) दर्शन कराए जाएंगे।

चलित भस्म आरती दर्शन का समय सुबह 4:15 बजे से रहेगा। भस्म आरती के पश्चात सामान्य दर्शन प्रारंभ होंगे।
दर्शन मार्ग व्यवस्था:
सामान्य दर्शनार्थियों को चारधाम मंदिर से शक्तिपथ मार्ग होते हुए त्रिवेणी संग्रहालय द्वार से प्रवेश दिया जाएगा। श्रद्धालु महाकाल महालोक से होते हुए मंदिर पहुंचेंगे। दर्शन उपरांत श्रद्धालु आपातकालीन निर्गम द्वार से बाहर निकलेंगे और बड़ा गणेश मंदिर, हरसिद्धि चौराहा होते हुए पुनः चारधाम मंदिर पहुंच सकेंगे। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील करते हुए निर्धारित मार्ग एवं समय-सारिणी का पालन करने का अनुरोध किया है।
साभार…
Leave a comment