Arrested: मुलताई। वन विभाग ने राष्ट्रीय पक्षी मोर का कच्चा एवं पका हुआ मांस जब्त कर बाबरबोह के एक ग्रामीण पर प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। रेंजर नितिन पंवार के अनुसार जगदीश पंवार निवासी बाबरबोह के पास मुखबीर की सूचना के आधार पर कच्चा एवं पका हुआ मांस मिला जिसे जब्त किया गया तथा आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। रेंजर के अनुसार आरोपित द्वारा बताया गया कि बुधवार उसे खेत के पास मृत मोर मिला था। वन विभाग द्वारा आरोपित सहीं कह रहा है अथवा झूठ इसकी पूरी जांच की जा रही है। उन्होने बताया कि वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 51 और 39 के तहत प्रकरण दर्ज किया है तथा मोर के सुरक्षित अवशेषों का अंतिम संस्कार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि पूरे क्षेत्र में मोर सहित अन्य वन्य प्रणियों का शिकार किया जा रहा है। जिसमें मोर एवं जंगली सूवर बहुतायत होने से लगातार शिकार जारी है।
Leave a comment