Arrested: हत्या के एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Arrested: बैतूल। पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि 20 दिसम्बर 2024 को फरियादी रामनाथ करोले निवासी खेडीकोर्ट ने थाना सांईखेड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके छोटे भाई विश्वनाथ करोले जो बस स्टैंड खेडीकोर्ट पर गाडिय़ों की सर्विसिंग और नमकीन, अंडे की दुकान चलाता है की हत्या हो गई। 19 दिसम्बर 2024 की रात्रि लगभग 10:00 बजे विश्वनाथ दुकान बंद कर अपनी पत्नी को चाबी देकर दो व्यक्तियों को गन्ना फैक्ट्री छोडऩे गए था। अगले दिन उनकी लाश रतन साहू के खेत की नाली में, सडक़ किनारे मिली। शव पर धारदार हथियार से चोट के निशान थे। सूचना मिलने पर सांईखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची, घटनास्थल को सुरक्षित किया और वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया।
प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने शुरू की विवेचना
पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झरिया के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी और फोरेंसिक एक्सपर्ट निरीक्षक आबिद अंसारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। थाना प्रभारी साइखेड़ा श्री राजन उईके की उपस्थित में वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन और फोटोग्राफी कराई गई। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हुआ जिस पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ थाना साईखेड़ा में अपराध क्रमांक 349/24 धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
यूपी, बिहारी, दिल्ली में दी दबिश
पुलिस अधीक्षक बैतूल के निर्देश पर, एसडीओपी बैतूल के नेतृत्व में थाना प्रभारी सांईखेड़ा निरीक्षक राजन उईके और विशेष टीम का गठन किया गया। विवेचना के दौरान साक्ष्यों के आधार पर, आरोपियों की खोज के लिए भोपाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, और दिल्ली में दबिश दी गई। पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी सरवर आजम पिता मोहम्मद कलीम (उम्र 26 वर्ष, निवासी बिन्द्वाल शरीफ, जिला सिवान, बिहार, हाल निवासी हाईलाइफ अपार्टमेंट, जहांगीराबाद, भोपाल) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि मृतक से 15 लाख रुपए का लेन-देन था। इसी कारण उसने अपने साथियों मोहसीन और फैजल के साथ मिलकर हत्या की साजिश रचकर वारदात को अंजाम दिया। गिरफ्तारी के बाद सरवर आजम को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
दो फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने हत्या के मामले में मोहसीन पिता अंसार अहमद (उम्र 20 वर्ष, निवासी गोपालगंज, बिहार, हाल निवासी हाईलाइफ अपार्टमेंट, जहांगीराबाद, भोपाल, म.प्र.) और फैजल पिता परवेज आलम ( उम्र 26 वर्ष, निवासी बिन्द्वाल शरीफ, जिला सिवान, बिहार) की सरगर्मी से तलाश शुय कर दी है। पुलिस ने एक कार भी जब्त की है।
इनकी रही भूमिका
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सांईखेड़ा निरीक्षक राजन उईके, निरीक्षक आबिद अंसारी, एसआई पूनमचंद साहू, प्रधान आरक्षक 25 विनय जायसवाल, आरक्षक 62 विकास जैन, आरक्षक 410 अविनेश चौरे, आरक्षक 611 आदित्य, आरक्षक 147 राजेन्द्र धाड़से, आरक्षक 236 बलराम, आरक्षक 392 दीपेन्द्र, प्रधान आरक्षक 391 बलवीर, प्रधान आरक्षक 47 राजकुमार, प्रधान आरक्षक 485 रामानंद, आरक्षक 603 विनोद, और आरक्षक 535 कुमेश ने सराहनीय भूमिका निभाई।
Leave a comment