आरोपी के कब्जे से दो बाइक की जब्त
Arrested: बैतूल। कोतवाली पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो बाइक बरामद की है। पुलिस ने बताया कि फरियादी शुभम पिता गुलाबराव खोखरे उम्र 32 वर्ष निवासी चन्द्रशेखर वार्ड, बैतूल ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 26.01.2025 को महाजन अस्पताल के सामने से उसकी काली रंग की हीरो स्प्लेंडर प्रो (क्रमांक एमपी 48 एमएल 0542) को अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर लिया गया। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 90/25 धारा 303(2) बीएनएस के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दूसरी चोरी की घटना में फरियादी विशांक पिता दिलीप दभाड़े उम्र 35 वर्ष निवासी कोठी बाजार, बैतूल ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 22.05.2025 को लिंक रोड, बैतूल से उसकी मोटरसाइकिल क्र. एमपी 48 एमआर 9505 को अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर लिया गया। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 583/25 धारा 305(बी) बीएनएस के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। थाना कोतवाली पुलिस द्वारा टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए गए। इसी क्रम में संदेही राहुल पिता सुखचंद्र ठाकरे उम्र 42 वर्ष निवासी सातनेर, थाना आठनेर, जिला बैतूल से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने दोनों प्रकरणों की मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया, एएसआई राजेश मालवीय, प्रधान आरक्षक 677 दीपक कटियार, महिला प्रधान आरक्षक 191 ललिता एवं आरक्षक 428 महेश नगदे की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a comment