दरोगा अगरिया सीधी ले गया था भगाकर
Arrested: बैतूल। नाबालिग को भगाकर सीधी लेकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी दरोगा अगरिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि महिला ने सारनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर ले जाया गया है। उक्त सूचना पर थाना सारणी में अपराध क्रमांक 154/25 धारा 137(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
एसपी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी सारणी सुश्री प्रियंका करचाम के मार्गदर्शन में थाना सारणी पुलिस की टीम ने तकनीकी साधनों एवं मुखबिर तंत्र की मदद से प्रकरण की गहन जांच प्रारंभ की।
बालिका को किया दस्तयाब
जांच के दौरान थाना सारणी पुलिस ने अथक प्रयासों से नाबालिग अपहर्ता को जिला सीधी से सुरक्षित दस्तयाब किया। बालिका के कथनों के आधार पर आरोपी के विरुद्ध प्रकरण में धारा 64(2)(द्व), 65(1) बीएनएस, धारा 5रु, 5(द्भ)(2), 6 पॉक्सो एक्ट का इजाफा किया गया। आरोपी को दरोगा अगरिया पिता सुखलाल अगरिया 23 निवासी चवलाहा पोस्ट चौपाल, जिला सीधी को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जयपाल इनवाती, उप निरीक्षक सोनाली ढोक, सहायक उप निरीक्षक अनिल मौर्य, आरक्षक जितेन्द्र मोरे, वर्षा परिहार एवं साइबर सेल आरक्षक दीपेंद्र की सराहनीय भूमिका रही।
Leave a comment