पति की सूझबूझ से बची तीनों की जान
Ate poison: छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के चांद थाना क्षेत्र के बांसखेड़ा गांव में मंगलवार शाम एक दर्दनाक घटना हुई। पारिवारिक विवाद से परेशान एक महिला ने अपने दो छोटे बेटों को कीटनाशक पिलाने के बाद खुद भी जहर खा लिया। गनीमत यह रही कि समय रहते पति ने तीनों को अस्पताल पहुंचा दिया, जिससे उनकी जान बच गई।
सास से विवाद से थी परेशान
पुलिस के अनुसार, महिला की पहचान बेबी धुर्वे (32) पत्नी संतोष धुर्वे के रूप में हुई है। उसने अपनी सास से चल रहे घरेलू विवाद से परेशान होकर यह आत्मघाती कदम उठाया। महिला ने खेत में रखे तरल कीटनाशक का सेवन किया और अपने बेटों प्रतीक (6) व हर्षित (3) को भी वही पदार्थ पिला दिया।
पति ने समय पर पहुंचाया अस्पताल
घटना के बाद तीनों की हालत बिगड़ने लगी और उन्हें उल्टियां होने लगीं। यह देखकर पति संतोष धुर्वे ने तुरंत अपनी गाड़ी से तीनों को जिला अस्पताल छिंदवाड़ा पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को भर्ती कर लिया। फिलहाल मां और दोनों बच्चों की हालत स्थिर और खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस जांच जारी
घटना की सूचना पर देर रात तहसीलदार अस्पताल पहुंचे और महिला का बयान दर्ज किया। चांद थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि महिला के बयान और पारिवारिक परिस्थितियों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
साभार…
Leave a comment