Vedic chanting: Baba Mahakal: उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में नया रजत (चांदी) द्वार स्थापित किया गया है। रविवार, 14 दिसंबर को विधि -विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बाबा महाकाल के गर्भगृह में इस भव्य रजत द्वार की स्थापना की गई। द्वार का कुल वजन लगभग 25 किलोग्राम है।
महाकालेश्वर मंदिर में लगाया गया यह रजत द्वार कोलकाता निवासी भक्त निभा प्रकाश द्वारा दान किया गया है। जानकारी के अनुसार, नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में उज्जैन दर्शन के दौरान मंदिर के पुजारी पंडित भूषण व्यास की प्रेरणा से उन्होंने यह दान देने का निर्णय लिया। दान में प्राप्त चांदी को लकड़ी के दो पल्लों पर मढ़कर द्वार का निर्माण किया गया, जिसे गर्भगृह के आंतरिक एवं बाहरी माप के अनुसार तैयार किया गया है।
नया रजत द्वार आकर्षक कलात्मक कारीगरी से सुसज्जित है। द्वार पर नंदी, ओम और त्रिशूल के साथ-साथ फूल और पत्तियों की सुंदर आकृतियां उकेरी गई हैं, जो इसकी धार्मिक एवं सांस्कृतिक भव्यता को दर्शाती हैं।
मंदिर प्रबंधन के अनुसार, गर्भगृह में स्थापित इस रजत द्वार की अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपये है। इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक आशीष फलवाडिया ने दानदाता निभा प्रकाश का स्वागत एवं सम्मान किया।
साभार..
Leave a comment