एसपी कार्यालय चौक पर आधा दर्जन युवकों ने की मारपीट
Beating:बैतूल। बीती रात में एसपी कार्यालय चौक पर तीन युवकों के साथ आधा दर्जन युवक ने जमकर की मारपीट की। मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है। घायलों ने इसकी शिकायत गंज थाने में दर्ज कराई है।
गंज थाने से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात 10 से 11 बजे के बीच पहले रेन बसेरा चौक पर बाइक को कट करने को लेकर दो पक्षों में मामूली विवाद हो गया था। कुछ देर के बाद मामला शांत हो गया। जिसमें बाइक पर तीन युवक अपने घर की ओर जा रहे थे तभी जिससे विवाद हुआ वह लोग एसपी ऑफिस चौक पर उनका इंतजार कर रहे थे। जैसे ही वह तीनों युवक एसपी ऑफिस चौक पहुंचे तो 4 से 5 लोगों ने उन्हें रोककर उनके साथ पत्थर, लकड़ी, डंडे से जमकर मारपीट की। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।

पीडि़त ने इसकी शिकायत गंज थाने में की है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गंज थाना टीआई अरविंद कुमरे ने जानकारी देते हुए बताया है कि पीडि़त युवक अनुज वाघमारे ने गंज थाने में चार लोगों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें आरोपी हर्षित बिंजरे, दीपक दवडे, रवि बिंजरे, आयुष वराठे निवासी ग्रीन सीटी इनके खिलाफ प्रकरण पंजीबद किया गया। कुछ वीडियो फुटेज भी मिले हैं जिसके उसके आधार पर भी आरोपियों की शिनाख्त कर कार्यवाही की जाएगी।
Leave a comment