कल होगा भूमिपूजन
Betul News: बैतूल। समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी लायंस क्लब धर्मार्थ चिकित्सालय शुरू करने जा रहा है। इस चिकित्सालय का भूमिपूजन कार्यक्रम 16 फरवरी को गाड़ाघाट इटारसी रोड पर होगा। धर्मार्थ ट्रस्ट के सचिव लायन परमजीत सिंह बग्गा ने बताया कि लायंस चैरिटेबल ट्रस्ट बैतूल के द्वारा एक अनूठा प्रयास किया जा रहा है। लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन के सहयोग से बैतूल में बाल कैंसर रोगियों और उनके परिजनों के लिए अस्थायी आवास एवं धर्मार्थ चिकित्सालय शुरू किया जा रहा है। श्री बग्गा ने बताया कि कल भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लायंस क्लब के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय निदेशक, लायन जीएस होरा कार्यक्रम के अध्यक्ष केंद्रीय राज्यमंत्री डीडी उइके, विशेष अतिथि के रूप में लायन मनीष शाह, लायन श्रवण कुमार, जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर, लायन डॉक्टर जेपीएस जौहर, बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल, लायन प्रवीण वशिष्ट, विद्या भारती के प्रांतीय सह संगठन मंत्री अनिल अग्रवाल, लायन महेश मालवीय की उपस्थिति रहेगी। ट्रस्ट के अध्यक्ष लायन कश्मीरीलाल बतरा, उपाध्यक्ष लायन रामप्रकाश गुगनानी, कोषाध्यक्ष लायन जितेंद्र कपूर के अलावा प्रमुख सहयोगियों में महर्षि अरविंद शिक्षा समिति, लायन अमृतलाल सोनी, लायंस क्लब बैतूल सिटी, बैतूल महक, बैतूल अमिगोस शामिल है।
Leave a comment