लखनलाल मालवी की अध्यक्षता में बनी कार्ययोजना
Betul news: बैतूल। मालवी सेन समाज संगठन की महत्वपूर्ण बैठक बड़ा राम मंदिर परिसर में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष लखनलाल मालवी ने की, जिसमें समाज के वरिष्ठ सदस्यों और पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। बैठक में संत सेन शिरोमणि महाराज की जयंती को 25 अप्रैल, दिन शुक्रवार को सुभाष वार्ड माझी नगर में भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया गया।
इस विशेष अवसर पर मालवी सेन समाज संगठन द्वारा ध्वजारोहण, सेन महाराज की प्रतिमा का पूजन-अर्चन और पुष्प माल्यार्पण किया जाएगा। बैठक में उपस्थित समाज के वरिष्ठ सदस्य नारायण बघेले, शिव प्रसाद जयसिंहपुरे, रोशनलाल खेड़ले, उपाध्यक्ष दिनेश खेड़ले, सचिव पुष्पेंद्र मन्नासे, कोषाध्यक्ष पंकज पप्पू साहने, शिवनाथ राजू सरसोदे, बृजेश साहने, जितेंद्र नरेले, गणेश साहने, अशोक साहने, मथुरा प्रसाद जयसिंहपुरे, पवन साहने, राधे खवादे, पंकज सहाने, मनोज मालवी, राहुल मालवी, रोहित मालवी, ओमप्रकाश बघेले और ललित बघेले आदि ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की और अपने सुझाव दिए। समाज के सभी सदस्यों ने एकमत होकर तय किया कि सेन महाराज जयंती को पूरे सम्मान और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए सभी समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने की अपील की गई।
Leave a comment