Betul news: बैतूल। पुलिस ने दुराचार के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पीडि़ता ने थाना सारणी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि रितिक विश्वकर्मा ने उसे डरा-धमकाकर कई बार जबरन दुष्कर्म किया गया। आरोपी ने धमकी दी कि यदि उसने किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा। पीडि़ता की रिपोर्ट पर थाना सारणी में अपराध क्रमांक 220/25 धारा 64(2)(द्व), 351(3) बी.एन.एस. के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी सारणी रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन में थाना सारणी पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई। विवेचना के दौरान थाना सारणी द्वारा एक टीम गठित कर आरोपी रितिक पिता जगदीश विश्वकर्मा, उम्र 24 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 29, पाथाखेड़ा, सारणी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
शादी का लालच देकर दुराचार करने वाला गिरफ्तार

वहीं एक ओर शादी का लालच देकर दुराचार करने वाले वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि फरियादिया ने थाना गंज में उपस्थित होकर लिखित शिकायत दर्ज कराई कि आरोपी प्रदीप पिता मुन्नालाल उइके, निवासी चारबन, ने उसे शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना गंज में अपराध क्रमांक 117/25, धारा 69 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश कर उसे 12 घंटे के भीतर, दिनांक 18/03/2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गंज अरविंद कुमरे, उप निरीक्षक रणधीर सिंह राजपूत, सहायक उप निरीक्षक किशोरीलाल सलाम, प्रधान आरक्षक रामदास, आरक्षक सुरेंद्र एवं सैनिक नितिन की विशेष भूमिका रही।
Leave a comment