Wednesday , 24 July 2024
Home Active Betul News | फॉरेस्ट चौकीदार पर जंगली सूअर ने किया हमला
Activeबैतूल आस पास

Betul News | फॉरेस्ट चौकीदार पर जंगली सूअर ने किया हमला

Betul News | Forest watchman attacked by wild boar

हाथ पर काटा, खमालपुर बीट की घटना

Betul Newsबैतूल वन विभाग के चौकीदार पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया जिसके कारण गम्भीर हालत में चौकीदार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमला इतना खतरनाक था कि जंगली सूअर ने नुकिले दांतों से चौकीदार के हाथ पर काट दिया। घटना को लेकर वन विभाग के अधिकारियों ने तत्काल ही चौकीदार के इलाज कराने और विभागीय सहायता करने की बात कही है।

प्राप्त जानकारी के रंगन सरेयाम उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम राठीपुर बुजुर्ग फॉरेस्ट विभाग में खमालपुर बीट में चौकीदार है जो सोमवार सुबह 11 बजे के करीब जंगल में निरीक्षण के लिए 7 से 8 लोगों की टीम के साथ गए हुए थे तभी अचानक जंगली सूअर ने चौकीदार पर हमला कर दिया और अपने नुकीले दातों से उसके हाथ पर काट दिया जिसमें चौकीदार के हाथ में गंभीर चोट आई है। निरीक्षण करने गए लोगों ने देखा कि जंगली सूअर ने चौकीदार पर हमला कर दिया है तो उन्होंने वहां से चिल्लाना शुरू किया जिसके बाद जंगली सूअर चौकीदार का हाथ छोड़कर वहां से भाग गया। उसके बाद कर्मचारी और अधिकारियों ने घायल को गंभीर हालत में बाइक की सहायता से जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है।

वही घायल ने जानकारी देते हुए बताया है की वे वहां जंगल में निरीक्षण करने के लिए गया हुआ था देखने की कोई फॉरेस्ट के एरिया में लकड़ी तो नहीं काट रहा है या फिर कहीं आग तो नहीं लगी है इस दौरान जंगली सूअर ने अचानक उसके ऊपर हमला कर दिया और उसके हाथ पर अपने दातों से काट दिया। घायल को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टरो द्वारा घायल का उपचार किया जा रहा है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Betul News : नाबालिग के दुष्कर्मी चाचा को 20 साल की सजा

न्यायालय ने आरोपी को 11 हजार का किया अर्थदण्ड Betul News –...

Dadaji Ka Video : भारी भरकम बुलेट पर दादाजी ने कर डाला स्टंट 

वीडियो देख लोग बोले ये पुराने खिलाड़ी  Dadaji Ka Video – अगर आपके...

Kisan Yojana : किसानों को मिलेगा ऑनलाइन योजनाओं का लाभ

कृषि विभाग की अभिनव पहल Kisan Yojana – बैतूल – कलेक्टर एवं...

Vote Count – त्रि-स्तरीय अभेद्य सुरक्षा घेरे में होगी मतगणना : कलेक्टर

स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों को मतगणना प्रक्रिया से कराया अवगत, व्यवस्था से...