हाथ पर काटा, खमालपुर बीट की घटना
Betul News – बैतूल – वन विभाग के चौकीदार पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया जिसके कारण गम्भीर हालत में चौकीदार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमला इतना खतरनाक था कि जंगली सूअर ने नुकिले दांतों से चौकीदार के हाथ पर काट दिया। घटना को लेकर वन विभाग के अधिकारियों ने तत्काल ही चौकीदार के इलाज कराने और विभागीय सहायता करने की बात कही है।
- ये खबर भी पढ़िए : – Betul News | धूमधाम से मनाई बाबा साहेब की जयंती
प्राप्त जानकारी के रंगन सरेयाम उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम राठीपुर बुजुर्ग फॉरेस्ट विभाग में खमालपुर बीट में चौकीदार है जो सोमवार सुबह 11 बजे के करीब जंगल में निरीक्षण के लिए 7 से 8 लोगों की टीम के साथ गए हुए थे तभी अचानक जंगली सूअर ने चौकीदार पर हमला कर दिया और अपने नुकीले दातों से उसके हाथ पर काट दिया जिसमें चौकीदार के हाथ में गंभीर चोट आई है। निरीक्षण करने गए लोगों ने देखा कि जंगली सूअर ने चौकीदार पर हमला कर दिया है तो उन्होंने वहां से चिल्लाना शुरू किया जिसके बाद जंगली सूअर चौकीदार का हाथ छोड़कर वहां से भाग गया। उसके बाद कर्मचारी और अधिकारियों ने घायल को गंभीर हालत में बाइक की सहायता से जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया है।
वही घायल ने जानकारी देते हुए बताया है की वे वहां जंगल में निरीक्षण करने के लिए गया हुआ था देखने की कोई फॉरेस्ट के एरिया में लकड़ी तो नहीं काट रहा है या फिर कहीं आग तो नहीं लगी है इस दौरान जंगली सूअर ने अचानक उसके ऊपर हमला कर दिया और उसके हाथ पर अपने दातों से काट दिया। घायल को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टरो द्वारा घायल का उपचार किया जा रहा है।
- ये खबर भी पढ़िए : – Betul News | मधु मक्खियों के हमले में घायल ग्रामीण की मौत
Leave a comment