Wednesday , 18 June 2025
Home बैतूल आस पास Betul news:सेवा भारती वृद्ध आश्रम आनंद धाम में लगा कैंप
बैतूल आस पासमध्यप्रदेश

Betul news:सेवा भारती वृद्ध आश्रम आनंद धाम में लगा कैंप

फिजियोथेरेपी से स्वस्थ्य जीवन जीने की दी जानकारी

बैतूल। सेवा भारती वृद्ध आश्रम आनंद धाम बैतूल में न्यू लीफ फिजियोथैरेपी एंड रिहैबिलिटेशन बैतूल द्वारा अपने 2 वर्ष के सेवाकाल पूर्ण होने के अवसर पर आनंद धाम वृद्ध आश्रम बैतूल में सेवा भारती के अध्यक्ष मुकेश खंडेलवाल के मार्गदर्शन में कैंप का आयोजन किया गया। कैंप के आरंभ में डॉक्टर अक्षिता महेश्वरी द्वारा आनंद धाम में उपस्थित वृद्ध जनों को जीवन में फिजियोथेरेपी के माध्यम से हम निरोगी और स्वस्थ जीवन कैसे दिया जाता है के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया गया कि निशुल्क जांच एवं उपचार शिविर आयोजित किया गया है। शोल्डर पुली और स्टेटिक साइकिल जैसी मशीनें प्रदान की। बुजुर्गो के लिए विशेष गु्रप थेरेपी का सेशन लिया है।

व्यायाम का बताया महत्व

यह भी बताया की बुजुर्गो के लिए व्यायाम का कितना महत्व है। एक्सरसाइज करते समय किन बातों का ध्यान देना है। एक्सरसाइज करने का सही तरीका और उनसे होने वाले लाभ भी बताए। तकलीफ को नजरंदाज करने की बजाए क्लिनिक पर उपलब्ध आधुनिक उपकरणों एवम तकनीकों से इलाज के लिए प्रेरित किया।

संस्था की डॉ सुरभि सोनी, रानू सोलंकी द्वारा गर्दन दर्द, कमर दर्द और घुटनों के साथ पैरो में दर्द पर आधारित व्यायाम बताए। सांस के व्यायाम के साथ सेशन को समाप्त किया। घर पर व्यायाम के लिए बुजुर्गो को चार्ट दिया।

यह थे मौजूद

इस अवसर पर आनंद धाम के सचिव अजय भार्गव, सदस्य नगर पालिका बैतूल की ब्रांड एंबेसडर श्रीमती नेहा गर्ग, श्रीमती बिंदु मालवी, श्रीमती फरीदा हुसैन, संकल्प खंडेलवाल, अशोक श्रीवास, श्रीमती मधुबाला देशमुख, श्रीमती उमा कौशिक, जिला पूर्णकालिक अविनाश तोमर, श्री गुरु गोविंद सिंह शाखा प्रमुख दिनेश सोनी अपने सदस्यों के साथ उपस्थित हुए। कैंप के समापन पर सेवा भारती के अध्यक्ष मुकेश खंडेलवाल द्वारा संस्था का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Accident:अंडरब्रिज पर बेकाबू ट्रक ने मचाया कहर

बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल, दो कारें भी चपेट में...

Viral video:बैतूल में पति से बात करने पर बवाल

महिला ने युवती को बीच चौराहे पर पीटा बैतूल:जिले के लल्ली चौक...

Transfer:बैतूल पंचायत सचिवों का हुआ तबादला

जिला पंचायत ने जारी किए आदेश बैतूल। मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन...

Transfer:बैतूल जिले में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का स्थानांतरण

प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के बाद आदेश जारी बैतूल :जिले के मुख्य...