अलग-अलग स्टेशनों पर 5 घंटे तक खड़ी रही ट्रेनें
बैतूल। केबल गार्ड टूटकर ओएचई लाइन पर गिर जाने से नईदिल्ली और चैन्नई दोनों ट्रेकों पर यातायात 5 घंटे तक ठप्प रहा। घटना रविवार तडक़े 3 बजे घटित हुई जिससे अप और डाऊन ट्रैक पर यातायात ठप्प हो गया था।
11 ट्रेनें हुई प्रभावित
जानकारी के अनुसार बैतूल के कोसमी क्षेत्र में नई दिल्ली-चेन्नई रेलवे ट्रैक पर हाईटेंशन लाइन का केबल गार्ड टूटकर ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) लाइन पर गिर गया। इससे नई दिल्ली और चेन्नई की ओर जाने वाले दोनों ट्रैक बंद कर दिए गए। 11 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। घटना रविवार तडक़े 3 बजे कोसमी इंडस्ट्रियल एरिया के पास रेलवे ट्रैक पर हुई। 4 घंटे की मशक्कत के बाद करीब 7 बजे डाउन ट्रैक (दिल्ली से चेन्नई) पर सुधार किया गया, जिसके बाद यातायात बहाल कर दिया गया। वहीं, सुबह 8 बजे अप ट्रैक (चेन्नई से दिल्ली) भी शुरू कर दिया गया।
अप ट्रैक पांच घंटे बाद शुरू हुआ
केबल गार्ड टूटने के तुरंत बाद रेलवे के तकनीकी विशेषज्ञ, निरीक्षण दल और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गए। सुधार कार्य के दौरान दिल्ली की ओर जाने वाली कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया। राजधानी एक्सप्रेस, दूरंतो एक्सप्रेस, जबलपुर एक्सप्रेस, पातालकोट एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस, एपी एक्सप्रेस और जयंती एक्सप्रेस देरी से चल रही हैं। पेंचवेली एक्सप्रेस को पांच घंटे बैतूल स्टेशन पर रोका गया। समता एक्सप्रेस मलकापुर, त्रिकुल एक्सप्रेस और जयंती एक्सप्रेस को मुलताई में खड़ा किया गया था।
इंसुलेटर फटने से गिरा केबल गार्ड
बैतूल में पिछले 48 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। इसी दौरान हाईटेंशन लाइन का इंसुलेटर फट गया, जिससे केबल गार्ड टूटकर ओएचई लाइन पर गिर गया। सुधार काम में लगे बिजली विभाग के अधिकारी कृष्णकांत डिग्रसे ने बताया कि हादसे के बाद कुछ इलाकों की बिजली आपूर्ति भी रोक दी गई थी। रेलवे की ओएचई लाइन को नुकसान पहुंचा था, जिसे दुरुस्त कर लिया गया है। ट्रेनों की आवाजाही शुरू कर दी है।
Leave a comment