हैदराबाद से पहुंचे दिव्य ज्योति नमन गर्ग ने किया विशेष श्रृंगार
उपहार मिलने से बच्चियों के चेहरे पर झलकी अपार खुशी
बैतूल। शंकर नगर स्थित प्राचीन श्री माता मंदिर में नवरात्रि के अवसर पर अष्टमी हवन के पश्चात नवमी को कन्या पूजन का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ। इस वर्ष कन्या पूजन की खास बात यह रही कि बालिकाओं में अभूतपूर्व उत्साह देखा गया। गिफ्ट और उपहार मिलने से बच्चियों के चेहरे पर अपार खुशी झलक रही थी।
कार्यक्रम में हैदराबाद से पहुंची श्रीमती दिव्य ज्योति नमन गर्ग ने विशेष रूप से भाग लिया। उन्होंने माता जी को विशेष श्रृंगार भेंट किया और बच्चों को उपहार दिए। माता मंदिर समिति की महिला समिति ने उनका तिलक कर और माता की भेंट देकर सम्मान किया। इसके बाद जगमोहन खंडेलवाल और भोपाल स्टील के संचालक राजकुमार ने भी बच्चों को गिफ्ट बांटे। कन्याओं का पूजन करने के उपरांत सभी श्रद्धालुओं ने एक साथ बैठकर आदरपूर्वक भोजन प्रसादी ग्रहण की।
इस वर्ष प्राचीन श्री माता मंदिर में 98 जोतें प्रज्वलित की गईं, जिनमें से 10 जोतें घी की थीं। अखंड ज्योत भी प्रज्वलित की गई। नवरात्रि माह में मंदिर समिति द्वारा 20 महिलाओं को माता की पावन भेंट प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में मंदिर समिति अध्यक्ष डब्बू तलेड़ा ने सभी दानदाताओं और सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने मंदिर की युवा समिति के योगदान की भी सराहना की। शुक्रवार 3 अक्टूबर को माता की प्रतिमा का विसर्जन महाआरती के साथ संपन्न होगा। विसर्जन पीठ पूजन अखंड ज्योत परिवार से पिंकी दिनेश मालवी द्वारा सम्पन्न किया गया।

अन्नकूट महोत्सव मनाएगी समिति
माता मंदिर समिति की ओर से सभी श्रद्धालुओं को दशहरे की शुभकामनाएं दी गईं। साथ ही घोषणा की गई कि आगामी कार्यक्रम के अंतर्गत दीपावली के दूसरे दिन अन्नकूट महोत्सव में भगवान को 56 भोग की प्रसादी अर्पित की जाएगी और सभी के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था होगी। समिति ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर इस महापर्व को सफल बनाने का आग्रह किया है।

Leave a comment