बैतूल – ABVP District Confrence – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्राचीन भारतीय संस्कृति के उदात्त अवयवों व उनके वैज्ञानिक और व्यावहारिक पहलूओं के प्रसार तथा युवाओं, छात्र छात्राओं में नैतिक मूल्यों के साथ राष्ट्रवादी भावनाओं के विकास के उद्देश्य को लेकर चलने वाला एक अग्रगामी संगठन है,
दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विभिन्न शैक्षणिक,सामाजिक तथा समसामयिक मुद्दों को लेकर रचनात्मक या आंदोलनात्मक कार्यक्रमों द्वारा समाज को दिशा देने में अभाविप की भूमिका से सभी अवगत है।
Also Read – Viral Video – बाइक का हुआ Accident, माँ बाप गिरे लेकिन बच्चा आधा Km तक बाइक पर बैठा रहा
एबीवीपी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर होगा कार्यक्रम
अभाविप के जिला संयोजक देवेन्द्र धुर्वे जी ने बताया कि अभाविप के इस वर्ष 75 वर्ष पूर्ण हो चुके है इस निमित्त पूरे देश भर में प्रत्येक जि़ले में जिला छात्र उद्घोष के रूप में वृहद् जि़ले के छात्रों का सम्मेलन होना है, जिसमें बैतूल जि़ले में दिनांक 20 जनवरी को शिवाजी ऑडिटोरियम में बैतूल जि़ले के 8 हज़ार विद्यार्थी सहभाग करेंगे ।
प्रारंभ में उद्घाटन सत्र रहेगा जिसके पश्चात बैतूल जि़ले में विश्वविद्यालय हो व बैतूल जि़ले के समस्त महाविद्यालयों का जनजातीय महापुरुषों के नाम पर हो, कृषि महाविद्यालय आदि जैसी समस्याओं को लेकर प्रस्ताव पारित करेंगे।
Also Read – Railway Platform – निर्दई महिला की करतूत, 3 साल की बच्ची को रेलवे ट्रैक पर धकेला, हैरान कर देगा वीडियो
नगर में निकाली जाएगी शोभायात्रा
तत्पश्चात शहर में जनजातीय वीरों की शोभा यात्रा निकाल कर गंज चौराहे पर आम सभा के माध्यम से छात्र नेताओं के विभिन्न शैक्षणिक सामाजिक मुद्दों पर भाषण देने के बाद कार्यक्रम समाप्त किया जाएगा । इस जिला सम्मेलन में प्रांत सह मंत्री श्री केतन चतुर्वेदी जी व बैतूल सांसद डीडी उईके मुख्य अतिथि के रूप में रहेंगे । यह जिला छात्र उद्घोष बैतूल जिले के विद्यार्थियों हेतु त्यौहार के रूप में रहेगा जिसमे चारों और से भारत माता की जय जयकार सुनाई देगी
Leave a comment