Betul News: रानीपुर (बैतूल) | रानीपुर थाना क्षेत्र के दूधावानी गांव में रविवार रात अवैध शराब ले जा रही बोलेरो को ग्रामीणों ने रोक लिया। ग्रामीणों ने न केवल वाहन में तोड़फोड़ कर शराब की बोतलें फोड़ दीं, बल्कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उस पर भी पथराव कर दिया। इस घटना में पुलिस वाहन के शीशे टूट गए।
🍾 57 लीटर अवैध शराब जब्त
एडिशनल एसपी कमला जोशी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम रात में ही घोड़ाडोंगरी पहुंची। जांच में बोलेरो (MP06-BA-0787) से करीब 57 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। वाहन को जब्त कर घोड़ाडोंगरी चौकी में खड़ा किया गया है।
🪓 ग्रामीणों ने की तोड़फोड़, पुलिस पर बरसे पत्थर
ग्रामीणों ने बोलेरो को रोकने के बाद वाहन में तोड़फोड़ की और शराब की बोतलें तोड़ दीं। जब पुलिस बल पहुंचा तो भीड़ ने पुलिस वाहन पर भी पथराव कर दिया, जिससे उसके शीशे चकनाचूर हो गए।
👮 एक दर्जन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
एसआई आम्रपाली के नेतृत्व में पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति काबू में की।
घटना के बाद पुलिस ने करीब एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, तोड़फोड़, आबकारी अधिनियम और बलवा की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
वहीं, अवैध शराब परिवहन के आरोप में भी अलग प्रकरण दर्ज किया गया है।
⚠️ ग्रामीणों का आरोप — क्षेत्र में फलफूल रहा अवैध शराब कारोबार
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से अवैध शराब का धंधा चल रहा है, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही थी। इसी नाराजगी में लोगों ने बोलेरो को रोककर तोड़फोड़ की।
फिलहाल, पुलिस ने वाहन और शराब के नमूने जांच के लिए भेजे हैं और आरोपियों की पहचान के लिए जांच जारी है।
Leave a comment