Betul News – बैतूल – कोठीबाजार में सार्वजनिक शौचालय ना होने के कारण आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा कोठीबाजार के प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्र सीमेंट रोड पर भीड़ – भाड़ होने के कारण चोरी की घटनाएं घटित होती हैं। इन समस्याओं को लेकर शिवाजी वार्ड की पार्षद श्रीमती आभा दीपक श्रीवास्तव ने नगर पालिका में प्रस्ताव पत्र दिया है जिसमें इन समस्याओं के निराकरण की बात रखी गई है।
होती है असुविधा | Betul News
प्रस्ताव पत्र में बताया गया है कि गणेश चौक से कालेज चौक, आभाश्री होटल तक रास्ते में कहीं भी सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था नहीं है। इन रोड पर सब्जी बाजार लगता है इसके अलावा विद्यार्थी कालेज आते – जाते हैं। कालेज चौक पर आमला जाने वाली बसों का स्टाप होता है। खासतौर पर सार्वजनिक शौचालय ना होने के कारण महिलाओं को अत्यधिक असुविधा होती है।
- Also Read – Maruti Suzuki की Fronx SUV अब ये कलर मे भी आएगी
रोड पर लगाए सीसीटीवी कैमरे | Betul News
प्रस्ताव पत्र में दूसरा बिंदु सीमेंट रोड पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने का है जिसमें बताया गया है कि लल्ली चौक से कमानी गेट तक दोनों तरफ दुकानों पर अत्यधिक खरीददारों की भीड़ रहती है। शादी और त्यौहार के सीजन में तो बहुत ज्यादा ही ग्राहकी रहती है।
श्रीमती आभा श्रीवास्तव ने मांग की है कि लल्ली चौक एवं दुर्गा मंदिर चौक तक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। इसके अलावा सार्वजनिक शौचालय भी बनाए जाए।
Leave a comment