Home देश Maruti Suzuki की Fronx SUV अब ये कलर मे भी आएगी
देश

Maruti Suzuki की Fronx SUV अब ये कलर मे भी आएगी

Maruti Suzuki Fronx SUV – नई दिल्ली। 21 कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ भारत में कार की डिलीवरी शुरू, कीमत 7.49 लाख से शुरू मारुति सुजुकी ने अपनी नई प्रीमियम सब – कॉम्पैक्ट एसयूवी फ्रॉन्क्स में नया कलर शेड ‘ब्लूश ब्लैकÓ पेश किया है। कार अब 10 कलर ऑप्शन के साथ आती है। कंपनी ने एसयूवी को हाल ही में 7.49 लाख रुपए की शुरुआती कीमत (दिल्ली एक्स – शोरूम) में लॉन्च किया था। कार को जनवरी में हुए ऑटो एक्स्पो में पेश किया गया था और इसके लिए बुकिंग पहले से ही खुली हुई हैं। कार की डिलीवरी अब पूरे देश में शुरू हो चुकी है। फ्रॉन्क्स 21 एडवांस्ड कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आती है। 17.378 रुपए में घर ले जा सकते हैं फ्रॉन्क्स

नई एसयूवी फ्रॉन्क्स की एक्स शोरूम किमत 17.378 रूपए से शुरू | Maruti Suzuki Fronx SUV

स्पोर्टी कॉम्पैक्ट एसयूवी फ्रॉन्क्स को 17.378 रुपए से शुरू होने वाले मारुति सुजुकी मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान के जरिए घर लाया जा सकता है। इस मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान के जरिए कस्टमर्स कार को बिना खरीदे रेंट पर ले सकते हैं। इस मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान में व्हीकल, रजिस्ट्रेशन, मेंटेनेंस, इंश्योरेंस और रोड साइड असिस्टेंस शामिल है। मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स: इंजन मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स दो इंजन ऑप्शन के साथ आती है। इसमें 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन और 1.0 लीटर बूस्टर जेट इंजन मिलता है। 1.2 लीटर 4 सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 90 इंच की पावर और 113 एनएम पीक टार्क जेनरेट करता है। 1.0 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो बूस्टर जेट पेट्रोल इंजन 100 इंच की पावर और 147.6 एनएम पीक टार्क जनरेट करता है। ग्रैंड विटारा और बलेनो के डिजाइन एलिमेंट शामिल

फ्रॉन्क्स में बलेनों है चबैक के कुछ डिजाइन शामिल है | Maruti Suzuki Fronx SUV

फ्रॉन्क्स में अपराइट नोज और स्प्लिट हेडलैंप जैसे कुछ डिजाइन एलिमेंट हैं जो मारुति सुजुकी की फ्लैगशिप ग्रैंड विटारा एसयूवी के समान दिखते हैं। इसमें फ्रॉक्स स्किड प्लेट्स और क्रोम के साथ बड़े फ्रंट और रियर बंपर भी हैं। 17-इंच मल्टी – स्पोक एलॉय फ्रॉन्क्स के लिए यूनीक हैं। फ्रॉन्क्स में बलेनो हैचबैक के कुछ डिजाइन एलिमेंट को शामिल किया गया है। जैसे राइजिंग वेस्ट लाइन और एक स्लोपिंग रूफलाइन। जहां तक डायमेंशन की बात है, तो बलेनो के ही समान फ्रॉन्क्स 3.995 मिमी लंबी, 1.550 मिमी ऊंची और 1.765 मिमी चौड़ी है। ये एसयूवी रेनो काइगर, निसान मैगनाइट, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा, एक्सयूवी300, किया सोनेट और मारुति सुजुकी ब्रेजा जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी को टक्कर देती है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Oppo Reno 10 – सीरीज होगी भारत में लॉन्च, जाने इसके फीचर्स और डिजाइन

Oppo Reno 10 – अगले महीने लॉन्च होने वाले कई स्मार्टफोन सीरीज...

Farming – कम पानी में धान की खेती करना चाहते हैं तो अभी सीधी बुवाई की तैयारी

Farming – भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान ने वैसे तो इस...

Sawan Upay – इस बार सावन में करें ये 5 उपाय, आपकी सारी मन्नतें होगी पूरी

Sawan Upay – वैसे तो हिंदू धर्म में सावन का महीना बहुत...