भाजपा में पंवार समाज को दो प्रमुख पद मिले
बैतूल। लंबे समय से भाजपा जिलाध्यक्ष की घोषणा की जो प्रतीक्षा की जा रही थी वो समाप्त हो गई और संगठन ने जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी पंवार समाज के युवा नेतृत्व को सौंप दी है और सुधाकर पंवार को जिला संगठन का प्रमुख बना दिया है। बैतूल विधायक एवं भाजपा के दिग्गज नेता हेमंत खण्डेलवाल के विश्वनीय सिपहसलार मानते हैं और दूसरी खास बात यह है कि बैतूल बाजार से सुधाकर पंवार दूसरे व्यक्ति है जिन्हें जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है। वहीं भाजपा में वर्तमान में पंवार समाज को दो प्रमुख पद मिले हैं जिनमें से एक जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पंवार भी शामिल हैं।
कल रात हुई घोषणा
भारतीय जनता पार्टी
(भाजपा) ने बैतूल जिले के नए जिला अध्यक्ष के रूप में अधिवक्ता सुधाकर पवार की नियुक्ति की है। बुधवार को भाजपा जिला चुनाव अधिकारी सुदर्शन गुप्ता ने प्रदेश चुनाव अधिकारी विवेक शेजवलकर की सहमति से उनके नाम की घोषणा की। यह निर्णय पार्टी संगठन को सशक्त बनाने और जिले में भाजपा के प्रभाव को बढ़ाने के लिए लिया गया है।
अनुभवी नेता हैं सुधाकर पंवार
सुधाकर पवार भाजपा के समर्पित और अनुभवी नेता हैं। वे लंबे समय से पार्टी में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं और उनकी निष्ठा व कार्यकुशलता को सराहा गया है। इससे पहले, वे भाजपा के जिला महामंत्री के पद पर कार्य कर चुके हैं, जहां उन्होंने संगठन के कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित किया। उनका कुशल नेतृत्व और मिलनसार स्वभाव उन्हें पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण स्तंभ बनाता है।
नप के रह चुके हैं अध्यक्ष
सुधाकर पवार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के तहसील बौद्धिक प्रमुख के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं। उनके सामाजिक और संगठनात्मक योगदान ने उन्हें एक मजबूत नेता के रूप में स्थापित किया है। सुधाकर पवार का राजनीतिक और सामाजिक जीवन प्रेरणादायक रहा है।क्षत्रिय पवार समाज के सचिव के रूप में उन्होंने समाज की प्रगति के लिए कई अहम कार्य किए। नगर परिषद बैतूलबाजार के अध्यक्ष के रूप में उनकी लोकप्रियता और कार्यक्षमता ने जनता का विश्वास जीता। उनकी यह पृष्ठभूमि उन्हें सामाजिक और राजनीतिक रूप से एक मजबूत नेतृत्वकर्ता के रूप में स्थापित करती है।
विधायक खण्डेलवाल के खास हैं सुधाकर
बैतूलबाजार से राजनीति की शुरूवात करने वाले सुधाकर पंवार बैतूल विधायक एवं भाजपा के दिग्गज नेता हेमंत खण्डेलवाल के विश्वनीय सिपहसलार माने जाते हैं। श्री खण्डेलवाल ने उन्हें जिलाध्यक्ष बनाने के लिए काफी प्रयास किए। यही कारण है कि केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके सहित जिले की अन्य विधानसभाओं के सभी विधायकों ने उनके जिलाध्यक्ष बनने पर सहमति जताई थी। माना जाता है कि उनके संगठनात्मक अनुभव और समर्पण को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बैतूलबाजार को दूसरी बार मिला मौका
बैतूल जिले में बैतूलबाजार नगर की एक अलग पहचान है। बैतूल के जिला बनने से पहले बैतूलबाजार मुख्यालय हुआ करता था। बैतूलबाजार की एक अलग पहचान यह भी है कि यहां से निकलने पर गुड़ की जो महक आती है उससे आदमी समझ जाता है कि हम बैतूलबाजार से निकल रहे हैं। वहीं बैतूलबाजार की रबडी भी बहुत फेमस है। अब बैतूलबाजार की जो मिठास राजनीति में घुल रही है उसमें सबसे पहले जितेंद्र वर्मा को जिलाध्यक्ष बनने का मौका मिला और अब इस नगर से राजनीति के उभरते हुए सितारे के रूप में सुधाकर पंवार को यह बड़ी जिम्मेदारी मिली है।
देर रात तक चलते रहा बधाई का तांता
जैसे ही कल रात में सुधाकर पवार की नियुक्ति की घोषणा हुई वैसे ही बैतूलबाजार में उनके समर्थकों ने खुशी का इजहार करते हुए जमकर आतिशबाजी की। वहीं देर रात तक उनको बधाई देने का तांता लगा रहा। बैतूलबाजार नगर परिषद के ब्रांड एम्बेसेडर विनय वर्मा ने बताया कि सुधाकर पंवार लोकप्रिय व्यक्तित्व हैं जिसके कारण उन्हें बधाई देने के लिए देर रात तक लोग उनके घर पहुंचे और पुष्प माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी गई। श्री पंवार की नियुक्ति से जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह का माहौल है। कार्यकर्ताओं का मानना है कि उनके नेतृत्व में पार्टी जिले में नई ऊंचाइयों को छुएगी। आगामी चुनावों में यह नियुक्ति भाजपा के लिए सफलता का आधार बन सकती है।
पंवार समाज को दो प्रमुख पद
बैतूल जिले में पंवार समाज भी निर्णायक भूमिका में मानी जाती है कि यही कारण है कि मुलताई के भाजपा नेता राजा पंवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पार्टी ने बनाया था। इसके बाद अब भाजपा ने पंवार समाज के सुधाकर पंवार को भी जिलाध्यक्ष बनाकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से नवाजा है। इस नियुक्ति के बाद पंवार समाज के सक्रिय सदस्यों का कहना है कि समाज को प्रतिनिधित्व मिलने से ऊर्जा का नया संचार हुआ है। इससे आने वाले समय में पार्टी और अधिक मजबूत होगी।
15 वें अध्यक्ष हैं सुधाकर पंवार
6 अप्रैल 1980 से भाजपा के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति हुई है और श्री पंवार जिले के 15 वें अध्यक्ष हैं। सबसे पहले 1980 में भगवत सिंह ठाकुर, 1983 में विजय कुमार खण्डेलवाल, 1983 में ही मोतीलाल पटेल, 1986 में रामचरित मिश्रा, 1990 में विजय कुमार खण्डेलवाल, 1993 में राजा ठाकुर, 1996 में शिवप्रसाद राठौर, 2004 में अलकेश आर्य, 2006 में जितेंद्र वर्मा, 2010 में हेमंत खण्डेलवाल, 2013 में अनिल सिंह कुशवाह, 2016 में जितेंद्र कपूर, बसंत बाबा माकोड़े, आदित्य बबला शुक्ला और अब 15 वें अध्यक्ष के रूप में सुधाकर पंवार भाजपा जिलाध्यक्ष बने हैं।
Leave a comment