Betul news: बैतूल। आग ताप रही एक महिला के कपड़ों में आग लग गई थी। इससे पहले की परिजन आग पर काबू पाते तब तक आग फैल गई थी जिससे महिला 80 फीसद झुलस गई थी। महिला को अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उपचार के दौरान मौत है। महिला के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हेमलता पति सतीश सरनकर उम्र 53 वर्ष निवासी बडोरा थाना बैतूल बाजार महिला 12 तारीख की शाम 5 से 6 बजे के करीब घर के सामने आग ताप रही थी। इसी दौरान महिला अचानक ही आग की चपेट में आ गई और महिला इसमें बुरी तरह झुलस गई। जैसे ही घटना की जानकारी महिला के परिजनों को लगी तो महिला के परिजन महिला को गंभीर हालत में बैतूल के प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उपचार के बाद परिजन अच्छे इलाज के लिए महिला को पाढर अस्पताल लेकर गए और भर्ती कराया था जहां महिला की सोमवार इलाज के दौरान मौत हो गई।
मृतक महिला के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया है कि महिला हाउस वाइफ थी और उनके पति सतीश शिक्षा विभाग में बाबू है। 12 तारीख के शाम आग तापते समय वह आग से बुरी तरह झुलस गई थी जिसमें वहां 50 प्रतिशत जल गई थी। जिनका फिलहाल पाढर अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल मृतक के शव का सोमवार जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
Leave a comment