पत्र में लिखा पहले हाईवे का काम पूरा करो,फिर टोल पर वसूली करो
बैतूल :जिले में भोपाल-बैतूल नेशनल हाईवे (NH-46) पर स्थित कुंडी टोल प्लाजा को लेकर क्षेत्रीय विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके ने बड़ा मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि जब तक इस फोरलेन हाईवे का काम पूरी तरह से पूरा नहीं हो जाता, तब तक टोल वसूली शुरू नहीं होनी चाहिए। इस मुद्दे पर विधायक ने जिले के प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल को पत्र लिखकर निर्माण कार्य की धीमी गति और उसकी खराब गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए हैं।
अधूरा हाईवे, लेकिन टोल प्लाजा तैयार
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल को महाराष्ट्र से जोड़ने वाला भोपाल-बैतूल नेशनल हाईवे-46 179 किमी लंबा है। इस हाईवे का इटारसी-भोपाल सेक्शन पहले ही पूरा हो चुका है, लेकिन बरेठा घाट पर अभी भी निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। खासकर बरेठा घाट की सड़कों की हालत इतनी खराब है कि यहां आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं।
इसके बावजूद बैतूल जिले के शाहपुर क्षेत्र में कुंडी गांव के पास टोल प्लाजा बनकर तैयार हो गया है, और यहां कभी भी टोल वसूली शुरू की जा सकती है। स्थानीय लोग और वाहन चालक पहले से ही हाईवे के धीमे काम से परेशान हैं, और ऐसे में अधूरे हाईवे पर टोल टैक्स की वसूली उनके लिए एक और बोझ बन सकती है।
विधायक उईके ने प्रभारी मंत्री को लिखा पत्र,
लचर निर्माण कार्य पर विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके ने सवाल उठाते हुए
बैतूल जिले के प्रभारी मंत्री को एक पत्र लिखकर इस टोल प्लाजा के संचालन पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि “बैतूल-भोपाल फोरलेन हाईवे का निर्माण कार्य लचर कार्यशैली के कारण अभी तक अधूरा पड़ा है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता भी संतोषजनक नहीं है। इस संबंध में मैंने पहले भी विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।”
विधायक ने आगे कहा कि “यदि अधूरे हाईवे पर टोल वसूली शुरू कर दी जाती है, तो यह जनता के साथ अन्याय होगा। जब तक पूरा फोरलेन नहीं बन जाता, तब तक कुंडी टोल प्लाजा का संचालन रोक दिया जाए।”
Leave a comment