Thursday , 19 June 2025
Home Health Betul news:बच्चियों को कैंसर से बचाने बनना चाहिए नीति: विधायक खण्डेलवाल
Healthबैतूल आस पासमध्यप्रदेश

Betul news:बच्चियों को कैंसर से बचाने बनना चाहिए नीति: विधायक खण्डेलवाल

विश्व कैंसर दिवस पर चिन्हित बालिकाओं को लगाई द्वितीय वैक्सीन

बैतूल। आज विश्व कैंसर दिवस पर रेडक्रास सोसायटी बैतूल के तत्वावधान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिन्हित 193 बालिकाओं में से 127 बालिकाओं का द्वितीय चरण का वैक्सीनेशन किया जा रहा है ताकि बालिकाओं को गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके और बच्चियों में रोक प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न हो सकें। लेकिन शासन प्रशासन स्तर पर ऐसी नीतियां बनाना चाहिए की सभी बालिकाओं को 9 साल से 14 साल की उम्र तक वैक्सीन लगाया जा सके। जिससे कि आगे चलकर होने वाले सर्वाइकल कैंसर जैसे गंभीर रोगों से निजात एवं राहत मिल सके एवं इसका उपचार भी काफी महंगा होता है जो कि हर किसी की बस में नहीं होता इसलिए इस कैंसर की रोकथाम पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। उक्त उद्गार बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने कार्यकम को संबोधित करते हुए दिए।

माता और कुपोषित बच्चों पर करना है काम: रामेंद्र सिंह

कार्यक्रम में जन जागरूकता के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन भी किया गया। इस वर्कशॉप में स्त्री रोग विशेषज्ञ व सर्वाइकल कैंसर की नोडल ऑफिसर डॉ इशा डेनियल ने सर्वाइकल कैंसर से जुड़ी भ्रांतियां तथा समय पर उपचार न करने से होने वाले नुकसान तथा रोकथाम के लिए जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भोपाल से आए म प्र रेडक्रॉस सोसाइटी के जनरल सेक्रेटरी रामेंद्र सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि रेड क्रॉस मानवता के लिए कार्य करने वाला स्वयंसेवी संगठन है और माता और कुपोषित बच्चों पर काम करना है इसका प्राथमिक लक्ष्य है उसी के तहत रेडक्रॉस विभिन्न जानलेवा बीमारियों एवं कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों के बारे में जन जागृति करने का पूरे प्रदेश में प्रयास कर रहा है।

कार्यक्रम में यह थे मौजूद

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वतीबाई बास्कर, सेवा भारती के अध्यक्ष मुकेश खण्डेलवाल, सीएमएचओ डॉ रविकांत उइके, सिविल सर्जन डॉ जगदीश घोरे, विधायक प्रतिनिधि डॉ अशोक बारंगा, डॉ रेणुका गोहिया, समाजसेवी मोहित गर्ग, रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ अरुण जयसिंहपुरे, प्रदेश प्रतिनिधि संजय शुक्ला, सचिव डॉ एचएल कसेरा, कोषाध्यक्ष डॉ इमरान अली, रेडक्रास सोसायटी की सदस्य श्रीमती नेहा गर्ग, श्रीमती वंदना कुंभारे, श्रीमती नीलम वागद्रे, डॉ अरुण उच्चसरे, डॉ विनय चौहान, डॉ आनंद नरवरे, सोनू सलूजा, जयदेव गायकी, श्रीकांत अग्रवाल, आरएमओ डॉ रानू वर्मा, धीरज हिराणी, जिला औषधि विक्रेता संघ के सचिव सोनू सलूजा सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Accident:अंडरब्रिज पर बेकाबू ट्रक ने मचाया कहर

बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल, दो कारें भी चपेट में...

Viral video:बैतूल में पति से बात करने पर बवाल

महिला ने युवती को बीच चौराहे पर पीटा बैतूल:जिले के लल्ली चौक...

Transfer:बैतूल पंचायत सचिवों का हुआ तबादला

जिला पंचायत ने जारी किए आदेश बैतूल। मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन...

Transfer:बैतूल जिले में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का स्थानांतरण

प्रभारी मंत्री के अनुमोदन के बाद आदेश जारी बैतूल :जिले के मुख्य...