पहली बार बिना माला के पहुंचे असंतुष्ट कांग्रेसी
Betulvani special: बैतूल। जिला कांग्रेस कमेटी बैतूल के अध्यक्ष पद पर पूर्व विधायक निलय डागा के मनोनयन के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पहली बार बैतूल जिले से निकले और फोरलेन से होते हुए सीधे मुलताई जाकर रूके। जीतू पटवारी भोपाल से छिंदवाड़ा जा रहे थे जहां उन्होंने पूर्व सांसद नकुलनाथ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, लेकिन इस बार जीतू पटवारी के स्वागत का नजारा कुछ ओर था। पूर्व की तरह वैसे तो जिले के कांग्रेस के दो गुटों में बैतूल और मुलताई दोनों जगह गुटों में इकट्ठे होकर अलग-अलग प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की। मुलताई में तो दोनों गुटों ने स्वागत किया लेकिन बैतूल में कांग्रेस का असंतुष्ट गुट बिना माला के प्रदेश अध्यक्ष से मिलने पहुंचा।
हेमंत वागद्रे के समर्थकों में दिखी नाराजगी

जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद पिछले दो वर्ष से सफलतापूर्वक काम कर रहे बहुसंख्यक कुंबी समाज से जुड़े हुए हेमंत वागद्रे की जगह 2023 का विधानसभा चुनाव हारे निलय डागा को जिला कांग्रेस अध्यक्ष बना दिया गया। जबकि हेमंत वागद्रे एवं उनके समर्थकों को पूरा विश्वास था कि कांग्रेस के लिए विपक्ष में रहते हुए हेमंत वागद्रे और उनके साथियों ने सत्तारूढ पार्टी और सरकार के खिलाफ जिस तरह से आंदोलन, प्रदर्शन और हड़ताल की थी उसको देखते हुए उन्हें पुन: जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और पूर्व विधायक निलय डागा ने अपने उच्च सम्पर्कों के माध्यम से जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद हासिल कर लिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि कल जब जीतू पटवारी भोपाल से बैतूल मार्ग पर फोरलेन पर था तब उन्हें सोनाघाटी पहाड़ियों के पास हेमंत वागद्रे और उनके समर्थकों ने उन्हें रोका और अपना विरोध प्रगट किया, लेकिन इस बार किसी के भी हाथ में स्वागत के लिए माला दिखाई नहीं दी जबकि पूर्व में ऐसा नहीं हुआ। जब भी प्रदेश अध्यक्ष के रूप में जीतू पटवारी बैतूल पहुंचते थे उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया जाता था। राजनैतिक समीक्षकों का मानना है कि माला नहीं पहनाकर असंतुष्ट नेताओं ने नए तरह का विरोध प्रकट किया है।
डागा समर्थकों ने तितली चौराहे पर किया स्वागत

जिला कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष निलय डागा एवं उनके समर्थकों ने प्रदेश अध्यक्ष का सोनाघाटी पहाड़ी से दो किलोमीटर आगे तितली चौराहे पर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को फूल मालाओं से लाद दिया और निलय डागा को जिला कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। जबकि चर्चा तो यह है कि जीतू पटवारी ने निलय डागा को अध्यक्ष बनाए जाने के लिए समर्थन नहीं किया था। इसी तरह से मुलताई में भी कांग्रेस के दोनों गुटों ने अलग-अलग प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया जिसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष नाराज भी हुए। वहां निलय डागा और सुखदेव पांसे के समर्थक अलग-अलग दिखाई दिए।
Leave a comment