पिटाई का वीडियो हुआ वायरल
बैतूल: चौपाटी पर दादागिरी देखने को मिली कुछ लोगों के द्वारा तीन युवकों की पिटाई करने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने गंज पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है ।पुलिस ने युवक का मेडिकल करा कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बुधवार की शाम चौपाटी पर दो टीचरों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।बताया जा रहा है कि सुबह टीचर गौरव राठौर और अजय गावंडे बाइक से स्कूल जा रहे थे तभी कारगिल चौक पर दुकानदार के हाथठेला लेकर जा रहा था उससे बाइक टकरा गई थी । जिसको लेकर विवाद हुआ और गाली गलौज हुई उसके बाद विवाद शांत हो गया था ।
शाम को गौरव राठौर, अजय गावंडे दो टीचर शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल साइखेड़ा में पदस्थ है और उनके साथी सुधाकर मकोड़े बुधवार की शाम तीनों काफी पीने चौपाटी गए थे। सुबह के विवाद को लेकर चौपाटी के दुकानदार ने उन्हें पहचान लिया और आसपास के दुकानदारों को इकठ्ठा कर तीनों के साथ बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बीच बचाव किया ।
घटना को लेकर गंज टी आई अरविंद कुमरे ने बताया कि पीड़ित दो टीचर टीचर सहित उनके एक साथी बुधवार की शाम को चौपाटी गए हुए थे जहां उनके साथ मारपीट की गई । पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चौपाटी की दुकानदार महेंद्र काकडे,पप्पू रेचे और सुनील पोटे सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है ।पुलिस ने तीनों को हिरासत में ले लिया है।
Leave a comment