प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से बधाई देने पहुंचे जनप्रतिनिधि-अधिकारी
Betulwani Special: बैतूल। कहते हैं आदमी का कद बढ़ता है तो उसका दिल भी उतना बड़ा हो जाता है ऐसा देखने को मिला जब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने दीपावली स्नेह मिलन समारोह रखा। बैतूल के इतिहास में तीन दिवसीय दीपावली मिलन समारोह पहली बार देखने को मिला और खास बात यह थी कि इस कार्यक्रम में 25 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में आए लोगों से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल जिस आत्मीयता से मिले उससे उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया और कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों ने इस कार्यक्रम में सराहना की।
व्यक्तित्व को दर्शाता है कार्यक्रम


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से ही हेमंत भैया कई अवसरों पर कह रहे थे कि बैतूल वालों को एक पार्टी तो देना है लेकिन शायद सही अवसर और सही समय नहीं आ पा रहा था और अब अवसर आया दीपावली का जब उन्होंने अपने निवास पर तीन दिवसीय दिवाली स्नेह मिलन समारोह किया और इसमें स्वजनों, कार्यकर्ताओ और आम नागरिको सभी को अपने निवास पर आमंत्रित किया यह उनके विशाल व्यक्तित्व को ही बताता है कि अपने निवास पर आमंत्रित कर उन्होंने पूरे जिले की जनता और बाहर से आए अतिथियों का दिल खोलकर स्वागत किया।
स्वागत में जुटा रहा पूरा परिवार
दीपावली स्नेह मिलन समारोह में तीन दिनों तक पूरे समय खण्डेलवाल परिवार के लोग भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल, आरडी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती रितु खण्डेलवाल उनके बड़े भाई समाजसेवी मुकेश खण्डेलवाल, श्रीमती किरण खण्डेलवाल, भ पल्लव खण्डेलवाल, श्रीमती उर्वी खण्डेलवाल, वरद खण्डेलवाल, मनोज खण्डेलवाल, मनीष अंटू खण्डेलवाल, पुनीत खण्डेलवाल एवं परिवार के अन्य सदस्य स्वागत करते हुए नजर आए।
प्रदेश भर से आए जनप्रतिनिधिगण




इस समारोह में प्रदेश के भाजपा संगठन से जुड़े पदाधिकारी और जनप्रतिनिधिगण शामिल हुए जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके, मंत्री विजय शाह, खरगोन सांसद गजेंद्र पटेल, खण्डवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू, पूर्व महापौर श्रीमती भावना शाह, छिंदवाड़ा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शेषराव यादव, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, पूर्व विधायक सविता दीवान सहित आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख, भैंसदेही विधायक महेंद्र सिंह चौहान, घोड़ाडोंगरी विधायक गंगाबाई उइके, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधाकर पंवार, मंडल अध्यक्ष, मोर्चा अध्यक्ष, कई विधायक और पूर्व विधायक पहुंचे।

अधिकारी भी हुए शामिल



दीपावली स्नेह मिलन समारोह में कमिश्रर नर्मदापुरम संभाग केजी तिवारी, आईजी मिथलेश शुक्ला, कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, एसपी वीरेंद्र कुमार जैन सहित अन्य आला अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके अलावा भोपाल से लेकर बैतूल के अन्य अधिकारीगण भी कार्यक्रम में पहुंचे।
विधानसभा के लोग भी हुए शामिल

दीपावली स्नेह मिलन समारोह में जिले के विधायकगण, भाजपा नेता और कार्यकर्ता के अलावा बैतूल विधानसभा क्षेत्र के लोग शामिल हुए जिसमें सामाजिक संगठन, व्यापारी संगठन, अधिवक्तागण, पत्रकारगण, सफाई मित्र, समाजसेवी संगठन, चिकित्सकगण, शिक्षकगण, कर्मचारी गण, अधिकारीगण सहित अन्य कार्यक्रम में शामिल हुए।


Leave a comment