जर्मनी-इंग्लैंड के डॉक्टर मुफ्त करेंगे इलाज,100 बेड का होगा अस्पताल
Bhoomi Pujan: खजुराहो(ई-न्यूज)। बागेश्वरधाम में कैंसर अस्पताल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमिपूजन 23 फरवरी को करेंगे। 100 बिस्तर के इस अस्पताल में मुफ्त जर्मनी और इंग्लैंड के डॉक्टर उपचार करेंगे। फंड की व्यवस्था पंडित धीरेंद्र शास्त्री कथा के जरिए और दानदाताओं द्वारा की जाएगी। अस्पताल का नाम बालाजी सरकार कैंसर इंस्टीट्यूट रखा जाएगा। इसके लिए 25 एकड़ जमीन चिह्नित कर ली गई है।
चार चरणों में बनेगा अस्पताल
अस्पताल परिसर में श्री बालाजी देवस्थान भी होगा। मरीजों और अटेंडर के लिए खाने से लेकर रहने तक की सभी सुविधाएं मौजूद रहेंगी। इसे चार चरणों में बनाया जाएगा। पहले चरण का निर्माण कार्य भूमिपूजन के बाद से शुरू हो जाएगा। इसे पूरा करने के लिए तीन साल का लक्ष्य रखा गया है। इसकी लागत करीब 200 करोड़ रुपए आएगी। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि पैरामेडिकल स्टाफ जैसे- रेडियोलॉजी समेत अन्य स्पेशलाइजेशन के लिए धाम के बच्चों को अलग-अलग मेडिकल इंस्टीट्यूट में एडमिशन दिलाया गया है। किसी को सर्जरी, किसी को कीमो तो किसी को रेडियोलॉजी की ट्रेनिंग दी जा रही है। इसका खर्च बागेश्वर परिवार ही उठा रहा है।
दक्षिणा और चढ़ोतरी भी देंगे पंडित धीरेंद्र कृष्ण
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि फंड के लिए देश-विदेश में मौजूद शिष्यों से संपर्क किया जाएगा। इसके अलावा, दानदाताओं से भी मदद ली जाएगी। थोड़े-थोड़े सहयोग से बड़ा अमाउंट इकट्ठा हो जाएगा। पहला चरण पूरा होने के बाद मेडिकल कॉलेज भी बनेगा। धाम से जुड़े लोगों ने सहमति भी दे दी है।
बागेश्वर धाम ट्रस्ट समिति करेगी संचालन
पंडित धीरेंद्र कृष्ण ने बताया कि अस्पताल का संचालन बागेश्वर धाम ट्रस्ट समिति करेगी। अन्य संचालन के लिए कमेटियां गठित की जाएंगी, जो मैनेजमेंट देखेगी। देश के 4-5 ग्रुप के साथ सामूहिक रूप से मल्टी कमेटी बनाई जाएगी, जो वहां से भी वॉच कर सके। समय-समय पर जर्मनी और इंग्लैंड के डॉक्टर भी सेवाएं देंगे। कमेटी इन डॉक्टरों के कॉन्टैक्ट में रहेगी। अनुबंध के बाद संचालन अन्य गु्रप को भी सौंपा जा सकता है, जैसे मेदांता या बिरला गु्रप हैं।
जर्मनी के डॉक्टर बागेश्वर धाम में रह रहे
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि जर्मनी के डॉक्टर एंजेल बच्चों के कैंसर स्पेशलिस्ट हैं। डॉ. एंजेल ने बागेश्वर धाम में रहना शुरू कर दिया है। जर्मनी में प्रॉपर्टी बेचकर यहां जमीन लेकर आशियाना बना लिया है। हॉस्पिटल के लिए विदेश में बसे शिष्यों को आमंत्रण भी दिया जा रहा है। हॉस्पिटल के डॉक्टर्स के रहने के लिए भवन भी बनाए जाएंगे। साभार…
source internet… साभार….
Leave a comment