खदान में एक फेज की स्लैब गिरने से कई मजदूर मलबे में दबे,रेस्क्यू शुरू
बैतूल:सारणी थाना क्षेत्र में डब्ल्यूसीएल में छतरपुर -1 कोयला खदान में बड़ा हादसा हुआ है । यहां खदान के एक फेज़ का स्लैब गिरने से कई मजदूर मलबे में दब गए हैं । हादसे के बाद खदान की रेस्क्यू टीम ,एसडीआरएफ और पुलिस दल मौके पर मौजूद है ।

राहत बचाव दल खदान के अंदर दाखिल हुआ हैं और मजदूरों को बाहर निकालने का प्रयास जारी है । अब तक किसी मौत की पुष्टि तो नहीं हुई है लेकिन ये हादसा बड़ा है और पहले इस तरह के हादसों में मजदूरों की मौत हो चुकी हैं । बैतूल एसपी ने घटना की पुष्टि की है और एसपी खुद भी छतरपुर 1 खदान पहुंच गए हैं ।
Leave a comment