बोतल में भरकर घर के सामने रखने का बढ़ा चलन
Trend: खेड़ी सांवलीगढ़/मनोहर अग्रवाल. ग्राम में अक्सर देखने में आ रहा था कि आवारा कुत्ते घर के सामने गंदगी कर भाग जाते थे। कुत्तों के द्वारा बार-बार गंदगी करने से ग्रामीण बुरी तरह से परेशान हो रहे थे। लेकिन अब ग्रामीणों ने इसका ऐसा तोड़ निकाला है कि कुत्ते गंदगी करना तो दूर घर के सामने पटके भी नहीं। दरअसल ग्रामीणों ने यह खोज की है कि कुत्तों को लाल रंग बिल्कुल भी पसंद नहीं है। कुत्तों को लाल रंग से आंखों में जलन होती है और जहां भी यह दिखाई देता है कुत्ते वहां से दूर अपने आप ही भाग जाते हैं। इसी के तहत ग्रामीणों ने अपने-अपने घरों के सामने बोतल में लाल रंग भरकर रख दिया है ताकि कुत्तों से निजात मिल सके। ग्रामीणों का यह टोटका काम आया और अब उन्हें कुत्तों की गंदगी से निजात मिल गई है।
घरों के सामने टांगी बाटल
खेड़ी सांवलीगढ़ के बैतूलवाणी के संवाददाता मनोहर अग्रवाल ने बताया कि घरों के सामने लाल बोतल टंगी हुई देखने पर जब उन्होंने पड़ताल करने ग्रामीणों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि जिस घर के सामने अक्सर लावारिस पालतू कुत्ते गंदगी कर देते है। उस घर के सामने लाल रंग भरकर बोतल टांग दी जाती है तो कुत्ते गंदगी नहीं करते हैं। खेड़ी के सत्येंद्र नामदेव का कहना है कि लाल रंग कुत्तों की आंखों में जलन पैदा करता है इसलिए वह उस जगह पर जाने से बचते है। वहीं जानकारों के अनुसार कुछ लोगों को रंग पहचानने और उसके अंतर जानने में परेशानी होती है इसलिए प्लास्टिक की बोतल में लाल सुर्ख रंग मिलाकर भरा जाता है और बोतल को घर के बाहर लटका दिया जाता है।
कारगर हो रहा टोटका
यह उपाय मोहल्ले, दुकानों और रास्तों पर अक्सर दिखलाई देता है। यह उपाय मध्यप्रदेश के सागर जिले से शुरू हुआ है और अब हर जगह यह उपाय दिखलाई दे रहा है जो आश्चर्य से कम नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि यह टोटका कारगर साबित हो गया है और अब कुत्ते घर के सामने आने या फिर गंदगी करने से कतराने लगे हैं। उन्होंने बताया कि इस तरह के टोटके अपनाने से उन्हें बड़ी राहत मिल गई है।
Leave a comment