Thursday , 16 October 2025
Home Uncategorized Big decisions: एमपी कैबिनेट के बड़े फैसले: पर्यटन को मिलेगी पंख, दो थर्मल प्लांट और 354 डॉक्टर पदों को मंजूरी
Uncategorized

Big decisions: एमपी कैबिनेट के बड़े फैसले: पर्यटन को मिलेगी पंख, दो थर्मल प्लांट और 354 डॉक्टर पदों को मंजूरी

एमपी कैबिनेट के बड़े फैसले: पर्यटन को

Big decisions: भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल बैठक में मंगलवार को कई अहम फैसले लिए गए। प्रदेश में पर्यटन को नई उड़ान देने के लिए तीन सेक्टर में हेलिकॉप्टर सेवा पीपीपी मोड पर शुरू करने की मंजूरी दी गई। वहीं, ऊर्जा क्षेत्र को मजबूती देने के लिए 1320 मेगावाट के दो नए थर्मल पावर प्लांट लगाने का निर्णय हुआ। इसके अलावा 354 नए सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर पद भी सृजित किए गए हैं।

पर्यटन को बढ़ावा देने हेलिकॉप्टर सेवा

  • हेलिकॉप्टर सेवा तीन सेक्टर में संचालित होगी, जो 36 से अधिक शहरों और पर्यटन स्थलों को जोड़ेगी।
  • पहला सेक्टर: इंदौर, उज्जैन, ओंकारेश्वर, मांडू, महेश्वर, भोपाल, जबलपुर समेत 18 स्थान।
  • दूसरा सेक्टर: भोपाल, पचमढ़ी, छिंदवाड़ा, सांची, ओरछा, ग्वालियर, टीकमगढ़ आदि 18 स्थल।
  • तीसरा सेक्टर: जबलपुर, बांधवगढ़, कान्हा, चित्रकूट, मैहर, सतना, पेंच, डिंडोरी, इंदौर और भोपाल जैसे प्रमुख पर्यटन स्थल।
    👉 सरकार का मानना है कि इन सेवाओं से पर्यटन और व्यापार दोनों को बढ़ावा मिलेगा।

ऊर्जा क्षेत्र को मजबूती

  • सारणी (बैतूल) में 660 मेगावाट का नया थर्मल पावर प्लांट लगेगा।
  • चचाई (अनूपपुर) में 660 मेगावाट की एक और यूनिट स्थापित होगी।
  • बढ़ी लागत: पहले जहां लागत 400-450 करोड़ आंकी गई थी, अब परियोजनाओं की लागत 11,000 करोड़ से अधिक पहुंच चुकी है।
  • लक्ष्य: दोनों प्रोजेक्ट्स को 2030 तक कमीशन करना।

स्वास्थ्य सेवाओं में मजबूती

  • प्रदेश के 13 बड़े अस्पतालों में 354 नए सीनियर रेसिडेंट डॉक्टर पद सृजित किए गए।
  • अब तक फैकल्टी की कमी से जूझ रहे अस्पतालों को इससे राहत मिलेगी और मेडिकल छात्रों को बेहतर प्रशिक्षण व मरीजों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी।

कैबिनेट बैठक में अन्य चर्चा

  • स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान पर मंथन।
  • एक बगिया मां के नाम” योजना के तहत पंचायतों में फलदार पौधों का रोपण।
  • पीएम सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत सुमन सखी चैटबॉट की शुरुआत।
  • सिकल सेल रोग की रोकथाम और इलाज के प्रयासों की समीक्षा।
  • ई-गवर्नेंस अवार्ड और स्कॉच अवार्ड से सम्मानित विभागों की सराहना।
  • जीएसटी रिफॉर्म्स और सेवा पखवाड़ा की समीक्षा।
  • साभार…

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Conference:हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी: शिक्षा मंत्री

आत्म निर्भर भारत संकल्प विषय पर हुआ सम्मेलन Conference: बैतूल। भारतीय जनता...

Sports Festival: नियमित खेलने से रहते हैं स्वस्थ: खण्डेलवाल

सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत हुआ आयोजन Sports Festival: बैतूल। आज स्थानीय...

Bumper speed:चांदी 1.75 लाख रुपये किलो तक पहुंची कीमत

निवेशकों के लिए क्या है संकेत? Bumper speed: इस साल चांदी के...

Big decision: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: मंदिरों के चढ़ावे का पैसा अब सरकारी योजनाओं पर खर्च नहीं होगा

Big decision: शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार अब मंदिरों में मिलने वाले दान...