Home देश Vivo V29 Lite – कंपनी ने लॉन्च किया वीवो का वीवो वी29 लाइट 5जी
देशबिज़नेस

Vivo V29 Lite – कंपनी ने लॉन्च किया वीवो का वीवो वी29 लाइट 5जी

Vivo V29 Liteवीवों कंपनी का नया स्मार्टफोन लॉन्च हुआ जो कि इस स्मार्टफोन में 16 गीगाबाईट और 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला इस बेहतर स्मार्टफोन, जानेइस नए स्मार्टफोन की कीमत और इसके फिचर्स वीवो वी29 लाइट 5 जी भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है और ग्राहकों के लिए ये वीवो कंपनी ने अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, और इस स्मार्टफोन डिवाइस की कीमत और कौन – कौन से फीचर्स से पैक्ड है ये हैंडसेट |

वीवो वी29 लाइट महत्वपूर्ण जानकारी आपसे सांझा करते है | Vivo V29 Lite

कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन वीवो वी29 लाइट 5जी स्मार्टफोन को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है, कंपनी की ये नई वी सीरीज में उतारे गए इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में एमोलेड डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और रैम 3.0 का फीचर जैसी अनेक उपलब्धियां भी दी गई हैं। अब आप लोगों को इस वीवो वी29 लाइट 5जी की कीमत से लेकर फीचर्स तक की डिटेल की महत्वपूर्ण जानकारी देते हैं l

वीवो वी29 लाइट 5जी के विनिर्देश

एंड्रॉयड 13 पर आधारित ,एक बार टच करने वाला ओएस 13 पर चलने वाले इस स्मार्टफोन को तीन साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और दो बड़े एंड्रॉयड अपडेट मिलने की गारंटी है। फोन में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो और 300 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर के साथ 8 गीगाबाइट रैम दी गई है, इस स्मार्टफोन को कंपनी ने एक्सटेंडेड रैम 3.0 फीचर के साथ उतारा है। बता दें कि 8 गीगाबाइट रैम के साथ 8 गीगाबाइट आभासी रैम की मदद से रैम को 16 गीगाबाइट तक बढ़ाना संभव होगा। डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए इस स्मार्टफोन को आईपी 54 रेटिंग प्राप्त है।

वीवों वी 29 लाईट में 5000 एमएएच की बैटरी के साथ | Vivo V29 Lite

फोन के बैक पैनल में तीन कैमरा सेंसर हैं, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ 2 मेगापिक्सल बोकेह लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा फोन में सेल्फी के लिए दिया गया है। वीवो वी29 लाइट 5जी में 44 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है l

नये स्मार्टफोन वीवो वी29 लाइट की प्राइज

वीवो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर तो नए वीवो वी29 लाइट 5जी की कीमत और उपलब्धता की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का हवाला देते हुए बताया गया है कि इस डिवाइस की कीमत सीजेडके 8,499 (लगभग 32 हजार रुपये) है।

ये कीमत स्मार्टफोन के 8 गीगाबाइट रैम और 128 गीगाबाइट स्टोरेज वेरिएंट का है. जोकि दो साल की वारंटी के साथ ये फोन समर गोल्ड और डार्क ब्लैक शेड में उतारा गया है।

Source – Internet

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Oppo Reno 10 – सीरीज होगी भारत में लॉन्च, जाने इसके फीचर्स और डिजाइन

Oppo Reno 10 – अगले महीने लॉन्च होने वाले कई स्मार्टफोन सीरीज...

Farming – कम पानी में धान की खेती करना चाहते हैं तो अभी सीधी बुवाई की तैयारी

Farming – भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान ने वैसे तो इस...

Sawan Upay – इस बार सावन में करें ये 5 उपाय, आपकी सारी मन्नतें होगी पूरी

Sawan Upay – वैसे तो हिंदू धर्म में सावन का महीना बहुत...