Big statement: इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को इंदौर पहुंचे, जहां उन्होंने विश्व हिंदू परिषद की अखिल भारतीय बैठक में शिरकत की। इस दौरान सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश में कानून और व्यवस्था को सख्ती से लागू किया है।
सीएम यादव के मुख्य बयान
- “हमारी सरकार तीनों कानूनों (लव जिहाद, माफिया और बुलडोजर एक्शन से जुड़े कानून) को तेजी से लागू कर रही है।”
- “60 हजार से ज्यादा माइक और लाउडस्पीकर उतारे जा चुके हैं। आप अपने धर्म की इबादत करो, लेकिन कानून का पालन सबको करना होगा।”
- “मछली-मगर सबको ठिकाने लगाया गया है, कानून सबके लिए बराबर है।”
मछली-मगर टिप्पणी का संदर्भ
सीएम की ‘मछली-मगर’ वाली टिप्पणी दरअसल भोपाल के हाई-प्रोफाइल मछली परिवार से जुड़ी है। हाल ही में इस परिवार का नाम ड्रग तस्करी, रेप-ब्लैकमेलिंग और जमीन कब्जाने के मामलों में सामने आया था। प्रशासन ने इनके करोड़ों के अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर भी चलाया था।
इंदौर दौरे का कार्यक्रम
- वीएचपी बैठक में हिस्सा लेने के बाद सीएम यादव दलाल बाग पहुंचे।
- यहां उन्होंने जैन श्वेतांबर मालवा महासंघ के 14वें अधिवेशन और श्रीसंघ मिलन समारोह में भाग लिया।
- इस दौरान उन्होंने आचार्य विश्वरत्न सागर जी महाराज से आशीर्वाद लिया और पीएम नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर को होने वाले जन्मदिन के अवसर पर प्रदेशवासियों को “कई सौगातें मिलने” की बात कही।
- साभार..
Leave a comment