मेन्यू से हटकर दी गई लौकी की सब्जी
Boycott: मुलताई। क्षेत्र के ग्राम करपा स्थित मिडिल स्कूल में सोमवार को विद्यार्थियों ने मध्यान्ह भोजन का बहिष्कार किया। छात्रों का आरोप है कि स्कूल में उन्हें मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं दिया जा रहा था।
मेन्यू के अनुसार सोमवार को आलू-चना की सब्जी, तुअर दाल और रोटी परोसी जानी थी, लेकिन दोपहर 2:30 बजे तक रोटी तैयार नहीं हुई थी। साथ ही, आलू-चना की जगह लौकी की पतली सब्जी दी गई, जिसे बच्चों ने खाने योग्य नहीं बताया।
छात्रों कामिनी, मिताली, गायत्री, गरिमा, दीपेश, मोहित, शशांक, रोहन, अभिजीत और पालक कमलेश पवार, दुर्गेश पवार, पंकज पवार ने बताया कि स्कूल में अक्सर मेन्यू से अलग और घटिया गुणवत्ता का भोजन दिया जाता है। कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ। पालकों ने शिक्षा विभाग से मध्यान्ह भोजन की नियमित जांच कराने की मांग की है ताकि बच्चों को पौष्टिक और स्वच्छ भोजन मिल सके।
Leave a comment