Bridge:धार। धार-बड़वानी सीमा पर नर्मदा नदी पर छोटा बड़दा में दूसरा पुल तेजी से आकार ले रहा है। 68 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाला यह पुल 750 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा होगा। इसका निर्माण कार्य 2 अगस्त 2024 से शुरू हुआ था।
ब्रिज कॉर्पोरेशन के सब इंजीनियर गोरेलाल सोलंकी के अनुसार, पुल के 17 में से 14 पिलर तैयार हो चुके हैं। शेष तीन पिलरों का काम फिलहाल नदी के जलस्तर बढ़ने के कारण रोका गया है।
निर्माण एजेंसी का लक्ष्य है कि पुल का कार्य 36 माह में पूरा कर 1 जून 2027 तक इसे यातायात के लिए शुरू कर दिया जाए।
पुल बनने से धार और बड़वानी जिले के 70 से अधिक गांवों को सीधा संपर्क मार्ग मिलेगा। वर्तमान में लोगों को एक ओर से दूसरी ओर जाने के लिए 50 किलोमीटर का अतिरिक्त फेरा लगाना पड़ता है। पुल चालू होने के बाद यह दूरी काफी कम हो जाएगी और व्यापारिक संपर्क एवं क्षेत्रीय आवागमन में तेजी आएगी।
साभार…
Leave a comment