आवागमन बाधित कर रहे निर्माण पर की कार्रवाई
Bulldozer: बैतूल। नगर के हमलापुर क्षेत्र की शासकीय भूमि पर लंबे समय से किए गए पक्के अतिक्रमण को आखिरकार राजस्व विभाग ने सख्ती से हटाया। हमलापुर के खसरा नंबर 196 की कुल 3060 वर्गफीट भूमि पर बबीता काड़मू पाटनकर द्वारा वर्षों से पक्का अतिक्रमण कर निर्माण किया गया था, जिससे ग्रामवासियों का आवागमन बुरी तरह प्रभावित हो रहा था।
स्थानीय लोगों द्वारा इस मामले की लगातार शिकायतें की जा रही थीं, लेकिन लंबे समय तक कार्रवाई नहीं हो पाई थी। अंतत: जिला प्रशासन की ओर से सख्त रुख अपनाते हुए तहसीलदार पूनम साहू के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। टीम ने मौके पर बने पक्के निर्माण को तोड़ दिया और शेष टीन शेड हटाने के लिए एक सप्ताह की मोहलत दी गई है।
अतिक्रमणकारी बबीता काड़मू पाटनकर ने स्वयं राजस्व विभाग को लिखित में सहमति पत्र देकर यह स्वीकार किया है कि वह टीन शेड हटाने के लिए स्वयं जिम्मेदार रहेंगी और निर्धारित समय सीमा में यह कार्य पूरा करेंगी।कार्यवाही के दौरान मौके पर तहसीलदार पूनम साहू सहित अन्य राजस्व अमले के अधिकारी भी मौजूद रहे।
Leave a comment