सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू, बैतूल के भोगीतेढ़ा प्राथमिक स्कूल का मामला
Cobra snake: बैतूल: मामला बैतूल जिला मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम भोगीतेढ़ा प्राथमिक स्कूल का है जहां कक्षा में विशाल सांप दिखाई देने से हड़कंप मच गई स्कूल के शिक्षक सहित बच्चे बेहद ही घबरा गए और सभी लोग क्लास से बाहर निकल गए। इसके बाद शिक्षक द्वारा इसकी सूचना सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा को दी गई सूचना पर सर्पमित्र घटनास्थल पर पहुंचा और विशाल कोबरा सांप का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर 12 के करीब बैतूल के ग्राम भोगीतेढ़ा प्राथमिक स्कूल में सब सामान्य चल रहा था तभी अचानक कक्षा के अंदर सांप दिखाई देने की बात शुरू हुई और पूरे स्कूल में हड़कंप मच गया। जब शिक्षकों द्वारा इसकी पड़ताल की गई तो एक कक्षा में लगभग 5 फीट लंबा कोबरा सांप दिखाई दिया इसके बाद स्कूली बच्चे और शिक्षक बेहद घबरा गए और उस कक्षा से सभी लोग बाहर निकल गए। इसके बाद शिक्षक द्वारा इसकी सूचना सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा को दी गई सूचना मिलने के कुछ ही देर में सर्पमित्र घटनास्थल पर पहुंचा और सांप का कक्षा में से सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे अनुकूलित वातावरण में ले जाकर छोड़ दिया गया है।
इस पूरे मामले में गनीमत की बात यह रही कि सांप ने ना ही किसी बच्चे और ना ही किसी शिक्षक को डसा और एक बड़ी अनहोनी होने से टल गई। सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि मुझे फोन के माध्यम से सूचना मिली थी की भोगीतेढ़ा प्राथमिक स्कूल की एक कक्षा में सांप दिखाई दिया है सूचना मिलने ही मै घटनास्थल पर पहुंचा और देखा तो वह लगभग 5 फीट लंबा खतरनाक कोबरा सांप था जिसका सुरक्षित रेस्क्यू कर उसे अनुकूलित वातावरण में ले जाकर छोड़ दिया गया है। सर्पमित्र विशाल ने बताया कि यह सर्प बेहद ही खतरनाक और जहरीला होता है इसके डसने के मात्र 45 मिनट के अंदर किसी भी व्यक्ति की जान जा सकती है। पर गनीमत की बात रहेगी इस सांप ने किसी को भी नहीं डसा और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
Leave a comment