Oppose: बैतूल। जिले के 10 ब्लॉक सहित जिला अस्पताल एवं सीएमएचओ ऑफिस में कार्यरत समस्त संविदा कर्मचारियों ने क्रमिक आंदोलन के तहत आज से काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन 16 अप्रैल तक जारी रहेगा। साथ ही अपने अधिकारियों को ज्ञापन दिया जाएगा।
ब्लॉक अध्यक्ष पंकज कसेरा के द्वारा बताया गया है की मांगे ना पूरी होने पर आंदोलन निरंतर रखते हुए प्रांतीय आदेश के अनुसार उग्र प्रदर्शन करते हुए 22 तारीख से निश्चित का नहीं हड़ताल पर जाएंगे कर्मचारी।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद शाक्य, एमएंडई मनोज चङोकार, तापी दासख् जिलाध्यक्ष डॉ गोविन्द साहू, दीपक झरिया मुलताई से, ललित पवार पट्टान से, डॉ. चिरोंजी लाल अमला से, डॉ दिनेश सोनी आठनेर से, डॉ. शरद साहू भीमपुर से, सुनील उइके, प्रहलाद बांसे, सेहरा से ब्लॉक अध्यक्ष बीपीएम एकनाथ ठाकुर,शाहपुर से बलदेव नागले, घोड़ाडोंगरी से डॉ पुरुषोत्तम सरयाम, भैंसदेही से डॉ शोएब दिवान, चिचोली से गजराज रघुवंशी ने आंदोलन को नेतृत्व दिया।
Leave a comment