देश का 26वां मेट्रो शहर बना भोपाल, 100 यात्रियों ने किया पहला सफर
Commercial run: भोपाल। राजधानी भोपाल में रविवार सुबह ठीक 9 बजे पहली बार मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू हुआ। मेट्रो एम्स स्टेशन से रवाना होकर 30 मिनट में सुभाष नगर स्टेशन पहुंची। पहले दिन करीब 100 यात्रियों ने सफर किया, जिनमें 7 साल के बच्चे से लेकर 75 साल तक के बुजुर्ग शामिल रहे।
एम्स से आगे अलकापुरी, डीआरएम, आरकेएमपी और एमपी नगर स्टेशन से गुजरते हुए मेट्रो में यात्रियों को उद्घोषणा सुनाई दी— “अगला स्टेशन बोर्ड ऑफिस है, दरवाजे बाईं ओर खुलेंगे… कृपया दरवाजों से हटकर खड़े हों।”
इस अनाउंसमेंट के साथ ही भोपाल की मेट्रो यात्रा ने नया इतिहास रच दिया।
भोपाल के मेट्रो शहर बनने के साथ ही यह देश का 26वां शहर बन गया है, जहां मेट्रो सेवा शुरू हो चुकी है। मध्यप्रदेश में इससे पहले इंदौर में 31 मई को मेट्रो का कमर्शियल रन शुरू हुआ था, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल से वर्चुअली हरी झंडी दिखाई थी।
भोपाल मेट्रो का शनिवार को औपचारिक उद्घाटन हुआ था। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने मेट्रो को हरी झंडी दिखाई। उद्घाटन के बाद रविवार 21 दिसंबर से मेट्रो का नियमित कमर्शियल संचालन शुरू हो गया।
Leave a comment