मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि “मौलाना भूल गया कि शासन किसका है। ऐसा सबक सिखाएंगे कि आने वाली पीढ़ियां दंगा करना भूल जाएंगी।”
Controversy: बरेली/लखनऊ। यूपी में “I Love Muhammad” विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार को बरेली में मौलाना तौकीर रजा की अपील पर भीड़ सड़कों पर उतरी और पुलिस से भिड़ गई। पथराव के बाद हालात बिगड़े तो पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए मौलाना तौकीर रजा समेत 40 लोगों को हिरासत में ले लिया और 2000 अज्ञात लोगों के खिलाफ 5 थानों में मुकदमे दर्ज किए।
इधर, लखनऊ की सड़कों पर “I Love श्री योगी आदित्यनाथ जी” और “I Love बुलडोजर” लिखे पोस्टर लगाए गए हैं। वहीं, बाराबंकी में “I Love Muhammad” के पोस्टर फाड़े जाने पर देर रात हंगामा हो गया, लेकिन पुलिस ने हालात काबू में कर लिए।
गौरतलब है कि यह विवाद 4 सितंबर को कानपुर से शुरू हुआ था, जब बारावफात के जुलूस में “I Love Muhammad” लिखा बैनर लगाया गया था। विरोध के बाद पुलिस ने बैनर हटाया और कई लोगों पर केस दर्ज किया। इसके बाद यह विवाद अन्य शहरों तक फैल गया और हिंदू संगठनों ने जवाब में “I Love Mahadev/Mahakaal” के बैनर लगाने शुरू कर दिए।
साभार…
Leave a comment