Cough syrup scandal भोपाल/छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले के परासिया में जहरीली कफ सिरप के सेवन से मासूम बच्चों की हुई मौत की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस घटना पर संवेदनशील रुख अपनाते हुए अपने पूर्व निर्धारित सभी कार्यक्रम निरस्त कर सोमवार को परासिया पहुंचे। उन्होंने मृत बच्चों के परिजनों से उनके घर जाकर मुलाकात की, संवेदनाएं व्यक्त कीं और उन्हें ढांढस बंधाया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भावुक होते हुए कहा —
“यह सिर्फ आपकी नहीं, मेरी और हम सबकी पीड़ा है। आपके बच्चों का दुख मेरा भी है। सरकार हर कदम पर आपके साथ खड़ी है। दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”
🔹 पीड़ित परिवारों से मुलाकात
मुख्यमंत्री ने न्यूटन नगर परिषद में पहुंचे खान परिवार (जिनके 5 वर्षीय बेटे की मौत हुई), बेलगांव के डेहरिया परिवार, दीघावानी के यदुवंशी परिवार, उमरेठ के सोनी परिवार, बड़कुही के ठाकरे परिवार, सेठिया के पिपरे परिवार और इकलेहरा के उईके परिवार से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देगी और दोषियों को कठोरतम सजा दिलाई जाएगी।
पीड़ित मां आफरीन खान, जिन्होंने अपने 5 साल के बेटे को खोया, मुख्यमंत्री को देखकर भावुक होकर रो पड़ीं। उन्होंने कहा —
“हम अपने बच्चे को तो नहीं बचा पाए, लेकिन जो बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं, अगर वे बच जाएंगे तो हमारे दिल को थोड़ी राहत मिलेगी।”
मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया कि सभी बच्चों के इलाज और न्याय की दिशा में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
🔹 दोषियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि इस हादसे के बाद सरकार ने तुरंत सख्त कदम उठाए हैं —
- तमिलनाडु की उस फैक्ट्री की दवाओं पर प्रतिबंध, जहां से कफ सिरप आया था।
- उप औषधि नियंत्रक शोभित कोष्टा,
औषधि निरीक्षक शरद जैन (जबलपुर) और
औषधि निरीक्षक गौरव शर्मा (छिंदवाड़ा) को निलंबित किया गया। - फूड एंड ड्रग कंट्रोलर का स्थानांतरण किया गया।
- मेडिकल स्टोर और दवा स्टॉकिस्ट दोनों पर कार्रवाई की गई।
- संबंधित डॉक्टर पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।
🔹 उच्च स्तरीय जांच और विशेष टीम
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है। दोषियों की पहचान कर उन्हें कानूनी सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अस्पतालों में भर्ती बच्चों के बेहतर इलाज के लिए विशेष प्रशासनिक टीम तैनात की गई है।
🔹 सरकार का संवेदनशील रुख
डॉ. यादव ने मीडिया से कहा —
“हमारी सरकार बेहद संवेदनशील है। हमारा पूरा प्रयास है कि प्रदेश में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। सभी दवाओं की जांच के लिए राज्यव्यापी अभियान चलाया जाएगा और जहां भी गड़बड़ी मिलेगी, वहां कठोर कार्रवाई की जाएगी।”
मुख्यमंत्री के साथ इस मौके पर छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू, अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह, और शेषराव यादव भी मौजूद थे।
साभार…
Leave a comment