शराब पार्टी के दौरान हत्या किए जाने की आशंका
घटनास्थल पर 100 मीटर तक खून के निशान
बैतूल। एक युवक की शराब पार्टी के बाद नृशंस हत्या कर उसके शव को कुंए में फेंक दिया। हत्या कितनी निर्दय तरीके से की गई है इसका प्रमाण इसी से मिल रहा है मृतक के शरीर पर 17 से अधिक गहरे घाव पाए गए हैं। इतना ही नहीं घटना स्थल पर 100 मीटर तक घसीटने और खून के निशान भी मिले हैं। इस हत्याकाण्ड से क्षेत्र में सनसनी व्याप्त हो गई है। पुलिस ने सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की मदद से कुंए से शव बाहर निकालकर पीएम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है।
पूरा शरीर घाव गोद डाला
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मालवीय वार्ड में एक खेत के कुएं से मोती वार्ड निवासी 26 वर्षीय राहुल नाइक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। राहुल का पूरे शरीर पर 17 घाव मिले हैं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश प्रारंभ कर दी है।
डायल 100 से मिली थी सूचना
पुलिस को डायल 100 से सूचना मिली थी कि मालवीय वार्ड के खुले मैदान में पुराने गैस गोदाम के पास खून के निशान दिखे हैं। पुलिस की टीम मैके पर पहुंची। खेत मालिक संदीप मालवीय ने बताया कि पुराने कुएं तक खून के निशान मिले हैं।
एसडीआरएफ ने निकाला शव
एसडीआरएफ की टीम ने कुएं में तलाशी शुरू की तो उसमें एक गमछा और जैकेट मिला। गहन तलाशी के बाद कुएं से लाश मिली, जिस पर राहुल नाम का टैटू था और उसके शरीर पर 17 से ज्यादा चोट के निशान थे। पुलिस को घटनास्थल से मिले साक्ष्यों से पता चलता है कि रात में तीन-चार लोगों ने वहां शराब पार्टी की थी। मौके पर आग जलने के निशान और शराब की खाली बोतलें मिली हैं। मैदान से कुएं तक लगभग 100 मीटर तक घायल व्यक्ति को खींचकर ले जाने के निशान मिले हैं। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में शराब पीने के दौरान हुए विवाद में हत्या की आशंका जताई है।
राहुल पर दर्ज हैं 7 केस
फोरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वाड की मदद से जांच की जा रही है। टीआई रविकांत डहरिया ने बताया कि मृतक राहुल का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है, जिस पर मारपीट और अड़ीबाजी के 7 मामले दर्ज थे। पुलिस ने इस मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश प्रारंभ कर दी है। पुलिस को कुछ साक्ष्य भी मिले हैं जिनके आधार पर जांच की जा रही है।
Leave a comment