Mahashivratri 2023 – बैतूल – नगर के कमानी गेट के पास श्री शिवम सेवा समिति के तत्वावधान में तीन दिवसीय भण्डारे का आयोजन किया गया है। महाशिवरात्रि पर्व पर छोटा भोपाली आने-जाने वाले श्रद्धालु यहां पर भोजन प्रसादी ग्रहण करेंगे।
समिति के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व पर समिति ने तीन दिवसीय भण्डारे का आज शुभारंभ किया गया। यह भण्डारा 17, 18 एवं 19 फरवरी तक चलेगा।
समिति के अध्यक्ष श्री शर्मा ने सभी भोलेनाथ के भक्तों से भण्डारा प्रसादी ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है। भण्डारे का शुभारंभ महाआरती के साथ किया गया।
ये हुए शामिल | Mahashivratri 2023
भंडारे के शुभारंभ अवसर पर विधायक निलय डागा, सुनील शर्मा जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष , वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत गर्ग , प्रमोद अग्रवाल, नवीन तातेड़, लोकेश पगारिया, मोनिका निरापुरे, जमना पंडाग्रे, रजनीश सोनी, दीपक मेहता, बलवंत धोte, विजय ताम्रकार, नवल वर्मा,सुनील दिवेदि,अनिल सिंह टाकुर, कमलेश जौहरी,नवल सिंग takur, मुन्ना लुहाड़िया, ऊषभ गोठी, प्रशांत मरोठी, सोनू पाल प्रमोद शर्मा, समीर खान, धीरू शर्मा,राहुल लुहाड़िया, ऋषि दीक्षित, मोनू बड़ोनिया उत्तम दीक्षित, संदीप सोलंकी , अजायब राव झरबड़े, योगी खंडेलवाल, पिंटू परिहार, रवि त्रिपाठी
Leave a comment