उज्जैन पुलिस ने अस्पताल से लिया हिरासत में
बैतूल। जिला अस्पताल में पदस्थ सहायक मैनेजर शिवेंद्र अंबुलकर को दुष्कर्म के आरोप में उज्जैन पुलिस ने गुरुवार को अस्पताल परिसर से ही हिरासत में ले लिया। जैसे ही यह खबर फैली, अस्पताल स्टाफ और अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
सूत्रों के अनुसार, उज्जैन के माधव नगर थाने में एक महिला ने सहायक मैनेजर शिवेंद्र अंबुलकर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। मामले की जांच के बाद उज्जैन पुलिस की टीम गुरुवार को बैतूल पहुंची और कोतवाली पुलिस की मदद से आरोपी को जिला अस्पताल से ही गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली टीआई रविकांत डेहरिया ने बताया कि उज्जैन के माधव नगर पुलिस ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी । श्री डेहरिया ने बताया कि शिवेंद्र अंबुलकर पर उज्जैन के माधव नगर थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज है । सूत्र बताते है कि उज्जैन पुलिस गुरुवार की दोपहर में सिविल ड्रेस में जिला अस्पताल पहुंची और शिवेंद्र अंबुलकर के बारे में पूछताछ करने लगी । काफी देर तक तलाश की गई और उसे फोन लगाया लेकिन उसने उठाया नहीं। आखिर वो जिला अस्पताल के किचन में मिला और उसे पुलिस कोतवाली ले गई।
बताया जा रहा है कि जिला अस्पताल में ही उसका मेडिकल कराया गया और गिरफ्तार कर उसे उज्जैन ले गए। गिरफ्तारी के बाद अफरा-तफरी अस्पताल से सहायक मैनेजर की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही स्टाफ में हलचल मच गई। सिविल सर्जन जगदीश घोरे ने बताया कि उन्हे जानकारी मिली थी कि सहायक मैनेजर को पूछताछ के लिए उज्जैन पुलिस कोतवाली ले गई है।इसके बाद कोई जानकारी नहीं मिली है।
उज्जैन के माधव नगर थाना प्रभारी राकेश भारती ने बताया कि उज्जैन की लड़की से आरोपी के का परिचय इंदौर में हुआ था और इसके बाद आरोपी पीड़िता के घर उज्जैन में कई बार आया। पीड़िता का आरोप है कि उससे 6 साल से संबंध थे ।अब वो शादी करने से मना कर रहा है ।इसके बाद पीड़िता ने उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।शिकायत पर आरोपी के खलाफ रेप का केस दर्ज किया गया है।
Leave a comment