कांग्रेस का झंडा लगाने को लेकर विवाद,एफआईआर दर्ज
बैतूल। शहर के कारगिल चौक पर सोमवार की दोपहर को कांग्रेस का झंडा लगाने को लेकर विवाद बढ़ गया। विवाद इतना बढ़ा कि भाजपा नेता और कारोबारी के साथ मारपीट की गई और उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। घटना की शिकायत फरियादी ने बैतूल कोतवाली में दर्ज कराई है।
भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं व्यवसाई सतीश बड़ोनिया (पिता शिवनारायण बडोनिया, उम्र 61 वर्ष, निवासी भगतसिंह वार्ड, सदर बैतूल) ने पुलिस को बताया कि वह नेहा फूड, इंडस्ट्रियल एरिया कोसमी में व्यवसाय करते है। 18 अगस्त सोमवार की दोपहर वे स्टेशन से कारगिल चौक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने देखा कि उमा शंकर दिवान और मोनू बडोनिया कारगिल चौक पर कांग्रेस का झंडा लगवा रहे थे।
सतीश बडोनिया ने आपत्ति जताई और कहा कि कारगिल चौक शहीद स्मारक स्थल है और यह शासकीय स्थल है। यहां बिना अनुमति झंडा लगाना वर्जित है। इस बात को लेकर आरोपियों से कहासुनी हो गई। फरियादी का आरोप है कि उमा शंकर दिवान और मोनू बडोनिया ने उन्हें गंदी-गंदी गालियां दीं। उमा शंकर दिवान ने उनके बाएं गाल पर थप्पड़ मारा। गौरतलब है कि मोनू बड़ोनिया नगर कांग्रेस अध्यक्ष और उमाशंकर दिवान कांग्रेस पार्षद है।
दोनों आरोपियों ने धमकी दी कि आगे से झंडा लगाने से मना किया तो जान से मार देंगे। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला दर्ज कराने के लिए फरियादी के भाजपा विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, कोठी बाजार मंडल अध्यक्ष विक्रम वैध,गंज भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, नपा उपाध्यक्ष महेश राठौर,पार्षद आनंद प्रजापति, पार्षद वरुण घोटे, पूर्व पार्षद कैलाश घोटे, बलबीर मालवीय,बबलू मालवीय ,पवन शर्मा ,राजू सोनकपुरिया सहित बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद थे।
Leave a comment