पुलिस ने किया खुलासा,जमीन विवाद मे रिश्तो का कत्ल
चिचोली( आनंद रामदास राठौर)। पारिवारिक जमीन की रंजिश के चलते रिश्तो का कत्ल हो गया। जहॉ भाई और नाबालिक भतीजे ने बड़े पिता के बेटे की कुल्हाड़ी मारकर निर्मम हत्या कर डाली ।
जानकारी के मुताबिक थाना चिचोली के भीमपुर पुलिस चौकी अंतर्गत रविवार 9 फरवरी की सुबह ग्राम आदर्श पिपरिया में कृषक बक्कू काकोड़िया उम्र 50 वर्ष का रक्त रंजित शव उसके खेत में मिला था। मृतक के सिर में चोट के कई गहरे घाव थे। बक्कू को उसके खेत में रक्त रंजित पड़ा देखकर इसकी सूचना पड़ोसी किसान गोलमन उइके ने उसके परिजनों को दी थी।
घटनास्थल पर एएसपी, एसडीओपी टीआई चिचोली , एफएसएल की टीम पहुंची थी। घटनास्थल का मुआयना कर उच्चाधिकारियों ने भीमपुर चौकी प्रभारी एसआई दिलीप यादव को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मृतक के पुत्र देव जी काकोडिया ने अपने पिता की हत्या का शक अपने ही खानदान के चाचा शेख लाल काकोड़िया एवं उसके नाबालिक पुत्र पर जाहिर किया था, क्योंकि उनसे खानदानी जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था, तथा घटना के कुछ देर पहले वे उसके पिताजी के पीछे मोटरसाइकिल से गए हुए थे।
जमीनी विवाद एवं जादू टोना के शक में आरोपी शेख लाल बक्कू को मारने के लिए कई दिनों से फिराक में था, घटना के दिन बक्कू को अकेला खेत तरफ जाते देखा उसे मौका मिल गया। टीआई चिचोली हरिओम पटेल एवं चौकी प्रभारी दिलीप यादव ने शेख लाल एवं उसके नाबालिक पुत्र से हिकमती पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया और बताया कि खानदानी जमीन में बक्कू को ज्यादा हिस्सा मिला था, हमको कम मिला था, जमीन को लेकर हमारा लंबे समय से विवाद चल रहा था। और वह जादू टोना भी करता था, इसको लेकर हमने कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपियों के पास से खून सने कपड़े मोटरसाइकिल तथा कुल्हाड़ी जप्त की। आरोपियों की गिरफ्तारी दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया, वही बाल अपचारी को बाल न्यायालय में पेश किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर हत्या के मामले का पर्दाफाश किया।
Leave a comment