Tuesday , 8 October 2024
Home खेती kheti kisani : कम लागत में कमा सकते है चार गुना अधिक पैसा,खेती करके ,जानिए  कैसे 
खेती

kheti kisani : कम लागत में कमा सकते है चार गुना अधिक पैसा,खेती करके ,जानिए  कैसे 

कम लागत में कमा सकते है चार गुना अधिक पैसा, खेती करके ,जानिए  कैसे।आज हम अच्छी कमाई वाली खेती के बारे में जानेंगे। जिसकी बाजार में भारी मांग है.

kheti kisani

अगर किसान खेती से अपनी आय बढ़ाना चाहते हैं तो वे इसके लिए कुछ भी कर सकते हैं। ऐसे ही आज हम एक ऐसे किसान के बारे में जानेंगे जो बिहार का रहने वाला है और उसके खेतों में काफी पानी भर जाने के बाद भी उसने कमाल कर दिखाया. मिली जानकारी के मुताबिक हम आपको बताएंगे कि उन्होंने बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाके में सिंघाड़े की खेती कर अच्छी कमाई की है. सिंघाड़ा कई तरह की बीमारियों के लिए बहुत फायदेमंद होता है और व्रत के दौरान भी लोग इसका सेवन करते हैं। आइए जानते हैं इसे कैसे उगाएं और इससे हम कितनी कमाई कर सकते हैं।

kheti kisani : कम लागत में कमा सकते है चार गुना अधिक पैसा,खेती करके ,जानिए  कैसे 
kheti kisani  : कम लागत में कमा सकते है चार गुना अधिक पैसा,खेती करके ,जानिए  कैसे 

Read also :- KTM Electric Scooter – KTM के इलेक्ट्रिक स्कूटर को टेस्ट ड्राइव के बीच देखा गया

जानिए कैसे करें ये फायदे वाली खेती

सिंघाड़े की खेती की बात करें तो अगर खेतों में पानी के पर्याप्त स्रोत हैं या आपके पास तालाब है तो आप इसे आसानी से उगा सकते हैं और इससे अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं। अब इसकी खेती के बारे में बात करें तो प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिंघाड़े की फसल के लिए सबसे पहले आपको नर्सरी तैयार करने की जरूरत होगी. इसके लिए जनवरी से फरवरी का महीना अच्छा माना जाता है। फिर आप इसकी बेल को जून से जुलाई के महीने में लगा सकते हैं. इसके लिए पौधों को वर्गाकार विधि के अनुसार 1 मीटर की दूरी पर लगाना होगा. आइए जानते हैं नर्सरी कैसे तैयार करें।

अगर नर्सरी तैयार करने की बात करें तो आप इसकी नर्सरी 3 फीट गहरे पानी में तैयार कर सकते हैं और इसके लिए आपको जनवरी से फरवरी के महीने में ही बीज बोना होगा. अगर हम उर्वरक की बात करें तो प्रति एकड़ 10 सेंट तक सूखा मॉडल वर्मीकम्पोस्ट डाला जा सकता है। आइये जानते हैं इससे होने वाली कमाई के बारे में।

kheti kisani  : कम लागत में कमा सकते है चार गुना अधिक पैसा,खेती करके ,जानिए  कैसे 

7 महीने में करोड़पति बन गए किसान!

जहां तक सिंघाड़े की खेती से होने वाली आय का सवाल है तो बाजार में इसकी अच्छी मांग है. उनसे मिली जानकारी के मुताबिक अगर आप एक हेक्टेयर में इसकी खेती करते हैं तो आप 7 महीने में 15 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. ऐसे में अगर आपके पास भी ऐसे खेत हैं जहां जलभराव या बाढ़ की समस्या रहती है तो आप इस खेती से अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं.

Read also :- कम लागत में  कमाये  ज्यादा मुनाफा  इस बिज़नेस से ,  मशीन से घर बैठे कर सकते है ये बिज़नेस, जानिए  कौनसा है बिज़नेस

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

किसान बन सकते है लखपति इस फल  की खेती करके , जाने इस फल का नाम क्या है

स्ट्रॉबेरी की खेती से गरीब किसानों को भी मिलेंगे लाखों रुपए, कम...