Crowd: बर्लिन। अमेरिकी अरबपति और टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क की कंपनी द्वारा तैयार किया गया एक रोबोट इन दिनों जर्मनी की राजधानी बर्लिन में खासा चर्चा में है। क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान यह रोबोट लोगों को पॉपकॉर्न बेचता नजर आ रहा है, जिसे देखने और इससे खरीदारी करने के लिए लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं।
यह रोबोट पूरी दक्षता और सटीकता के साथ पॉपकॉर्न तैयार कर लोगों को परोस रहा है। इसकी कार्यशैली इतनी सहज और तेज है कि लोग इसे कौतूहल और उत्सुकता के साथ देख रहे हैं। तकनीक और मनोरंजन के इस अनोखे मेल ने बर्लिन में क्रिसमस का माहौल और भी खास बना दिया है।
विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे रोबोट भविष्य में रिटेल और फूड सर्विस सेक्टर में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। फिलहाल, यह पॉपकॉर्न बेचने वाला रोबोट आधुनिक तकनीक की झलक और आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
साभार…
Leave a comment